RANCHI : दो अक्टूबर ख्0क्9 तक झारखंड के सभी क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने का संकल्प दोहरा चुकी सरकार पूजा पंडालों को भी स्वच्छता के पैमाने पर कसने की तैयारी में है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के निमित्त नगर विकास एवं आवास विभाग ने स्वच्छता के आठ मानक तय किए हैं। इन मानकों पर खरा उतरने वाले छह पूजा पंडालों को पुरस्कृत तथा संबंधित पूजा समितियों के अध्यक्षों को सम्मानित किए जाने की तैयारी है। विभाग की इकाई राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) ने इससे संबंधित पत्र सभी शहरी निकायों को भेजा है।

बनाई जाएगी टीम

निकायों को चार सदस्यीय टीम बनाकर सप्तमी से दशमी तक पंडालों का भ्रमण कर स्वच्छता के पैमाने पर उसकी रैंकिंग का निर्देश दिया गया है। साथ ही क्भ् अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित कर तीन पंडालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजने तथा तीन अन्य पंडालों को सांत्वना पुरस्कार देने को कहा है।

ये रखे गए हैं मानक

-पंडालों के कचरे को अलग-अलग करने

ख्-कचरे को नगर निकायों को सुपुर्द करने

फ्- पंडालों में स्वच्छता से संबंधित होर्डिग लगाने

ब्-कागज, जूट अथवा सामग्री से निर्मित ठोंगा के उपयोग

भ्-चिह्नित स्थल पर पूजन सामग्री और मूर्ति का विसर्जन

म्-थूकने के लिए अलग स्थान चिह्नित करने

7-जैविक कचरे का निष्पादन

-कूड़ेदान की व्यवस्था करने