कहां कितने परसेंट हुई वोटिंग
खबरों के मुताबिक, झारखंड में सबसे ज्यादा मतदान गढ़वा जिले के भवनाथपुर विस सीट पर दर्ज किया गया. भवनाथपुर में 69.60 परसेंट मतदान हुआ. वहीं सबसे कम मतदान चतरा में 53.85 परसेंट दर्ज किया गया. हालांकि अगर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढ़ेग से संपन्न हुआ. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, गुमला में 58 परसेंट, बिशुनपुर में 59 परसेंट गढ़वा में 64.28 परसेंट, भवनाथपुर में 69.60 परसेंट, लातेहार में 60 परसेंट, मनिका में 58 परसेंट, पांकी 63 परसेंट, डालटनगंज 65 परसेंट, विश्रामपुर 62 परसेंट, छतरपुर 60, हुसैनाबाद 67 परसेंट, चतरा में 53.85 परसेंट, लोहरदगा में 63 परसेंट मतदान दर्ज किया गया.

जम्मू-कश्मीर में बढ़ा ग्राफ
अब अगर जम्मू-कश्मीर विस चुनाव की बात करें तो यहां पर वोटिंग परसेंट झारखंड से ज्यादा रहा. राज्य के गुरेज में 37, बांदीपुरा में 32, सोनावारी में 33, कंगन में 39, गांदेरबाल में 31, नोबरा में 27, लेह में 10, कारगिल में 24, जांसकर में 22, किश्तवाड़ में 39, इंदरवाल में 27, डोडा में 41, भदेरवा में 37, रामबन में 36 और बानिहाल में 37 परसेंट मतदान हुआ.

EVM में गड़बड़ी की शिकायत
झारखंड में मतदान केंद्रों की निगहबानी के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए. गुमला जिले के मतदान केंद्र संख्या 185 और 92 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल विधानसभा क्षेत्र के हरिहरगंज के बूथ संख्या 259 व 260 पर नक्सिलियों ने बम लगा रखे थे, जिसे लोगों ने समय रहते देख लिया. वहां बम निरोधक दस्ता पहुंचा था. इस कारण इन दोनों केंद्रों पर मतदान अब तक शुरू नहीं हो पाया. चतरा के प्रतापपुर में बूथ संख्या 127, 128, 129 और 306 पर ग्रामीणों में वोट नहीं डाला. बूथ बदलने की मांग थी.

गुलाब के फूल से हुआ स्वागत
गुमला जिले में एक मतदान केंद्र पर आने वाले नए मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए यह अनोखी परंपरा शुरू की गई है. लातेहार में पहली दफा वोट डालने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया. आपको बताते चलें कि पहले चरण में झारखंड की 13 सीटों पर 199 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों पर 123 प्रत्याशी अखाड़े में हैं. झारखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी व झामुमो के बीच है, जबकि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस व बीजेपी के लिए चुनावी अखाड़ा बना है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk