-27 अगस्त को एफजेसीसीआई 2017-18 की नई कार्यकारिणी का होगा चुनाव

-अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकुल तनेजा ने गिनाई प्राथमिकताएं, टीम में 31 सदस्य

RANCHI: राज्य के उद्यमियों व व्यवसायियों की शीर्ष संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(एफजेसीसीआई) की ख्0क्7-क्8 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव ख्7 अगस्त को होना है। इसको लेकर टीम मुकुल तनेजा ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई हैं। इनमें जीएसटी में सहजता को लेकर केंद्र सरकार से वार्ता, एफजेसीसीआई को केंद्र व राज्य सरकार की सभी महत्वपूर्ण इकाइयों में प्रतिनिधित्व दिलाना, राज्य में रेल व हवाई सेवा को उच्चस्तरीय बनाना, राज्य में विकास के कार्य करना आदि शामिल हैं।

ये है मुकुल तनेजा टीम

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनुभवी मुकुल तनेजा की टीम में काशी कनोई, सुरेश अग्रवाल, किशोर मंत्री, आरडी सिंह, प्रदीप जैन, कमल जैन, राहुल साबू, अनिल अग्रवाल, पूजा ढाढा, मनीष कुमार सर्राफ, अश्विनी राजगढि़या, पूनम आनंद, आदित्य मल्होत्रा, गौतम कुमार, राकेश मुरारका, महेंद्र ठक्कर, डॉ बीपी कश्यप, जवाहर तनेजा, जेपी सिंघानिया, अतमजीत सिंह, अमरजीत गिरधर, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश अग्रवाल, विजय परुरामपुरिया, राम नरसरिया, राजेश खेमका, निरंजन शर्मा, डॉ डीके भगत, हितेश भगत 'हनी', अर्पित जैन, अभिषेक सिंह व खुद मुकुल तनेजा शामिल हैं।