Ranchi : इसका संचालन स्वयं सेवी संगठन, आरएसएस या फिर किसी गोशाला के माध्यम से सरकार कराएगी। मंत्री गुरुवार कों झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में राज्य के 27 गोशाला संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

मिलेगा अनुदान

मंत्री ने आधारभूत संरचना के लिए जिस गोशाला की क्षमता पांच सौ से अधिक है, उसे एक करोड़ का अनुदान देने की घोषणा की साथ ही कहा कि जिनकी क्षमता पांच सौ से कम है, उन्हें पचास लाख रुपये अनुदान में मिलेंगे। इसके अलावा तस्करी में पकड़ी गई गायों के लिए गो चारा की राशि पचास रुपये से बढ़ाकर सौ रुपये प्रति गाय कर दी गई है।

 

किसानों को देगी जैविक खाद

रणधीर सिंह ने आश्वस्त किया कि सरकार जैविक खाद खरीदकर किसानों को वितरित करेगी। इससे गोशाला भी समृद्ध होंगे। मंत्री ने कहा कि पशुपालन विभाग के लिए पशु पालन के नाम पर जो राशि आवंटित होती है, उसका आधा हिस्सा गोपालन के लिए खर्च किया जाएगा, बाकी में मुर्गी-सूकर आदि का पालन होगा। मंत्री का पूरा जोर देसी नस्ल की गायों को बचाने और उनके संवर्धन पर था।