RANCHI : राज्य की जनता का सहयोग लेकर झारखंड को अगले चार चासों में विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा करेंगे। इसके लिए सरकार ने कृषि, उद्योग, आईटी और पर्यटन जैसे चार कोर सेक्टर तय किए हैं, जहां विकास की काफी संभावनाएं हैं। शुक्रवार को झारखण्ड में सतत और समावेशी विकास की संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार के उदघाटन के मौके मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं। इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिंचाई, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने पर सरकार का फोकस है।

उपलब्धियों को गिनाया

क्- किसान दो से तीन फसल कर सके, इसके लिए बरसात के पानी के संचय और प्रबंधन पर हो रहा काम

ख्- दो माह के भीतर लगभग पौने दो लाख डोभा खोदे गये और एक हजार तालाबों का जीर्णोद्धार

फ्- इस वित्तीय वर्ष में और चार लाख डोभा और भ्0 हजार तालाब खोदे जायेंगे

ब्- ख्म् हजार स्वयं सहायता समूहों को झारक्त्राफ्ट से जोड़ा गया

भ्- पूरे जुलाई माह में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

म्आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए एसएआर कोर्ट के प्रावधान में बदलाव

7-सड़क, अस्पताल, स्कूल आदि के निर्माण के लिए जरूरी भूमि की खरीद जमीन मालिक की मर्जी से सरकार करेगी