RANCHI : राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर शुक्रवार को झारखंड सरकार ने एक साथ 27842 युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार देकर एक रिकार्ड रचा है। शुक्रवार को खेलगांव में मोमेंटम झारखंड के तहत आयोजित स्किल समिट 2018 में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों ने सांकेतिक रूप में 12 युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जबकि अन्य को ऑनलाइन नियुक्त पत्र मुहैया कराए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष से युवा दिवस पर एक लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया।

सम्मानित किए गए नियोक्ता

25 हजार युवाओं को 31 प्राइवेट कंपनीज में रोजगार दिए गए। सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र गारमेंट सेक्टर रहा, वहीं आईटी और आटोमोबाइल सेक्टर से भी बड़ी तादाद में युवाओं को नौकरी दी। स्किल समिट के दौरान राज्य सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर रोजगार देने वाली नियोक्ता एजेंसियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं, स्किल डेवलपमेंट के सहारे भावी गोल को साधने के लिए पांच कंपनियों के साथ उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने एमओयू किया।

इन कंपनियों संग एमओयू

- यूके स्किल्स

- क्वींसलैंड स्किल्स एंड एजुकेशन कंसोर्टियम

- नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

- जी फोर एस कॉरपोरेशन

- सीस्ता हॉस्पीटलिटी

बेस्ट परफॉर्मेस के लिए इन्हें प्राइज

बेस्ट नियोक्ता : वेल्स्पन इंडिया लिमिटेड

इस संस्थान ने सर्वाधिक 1589 लोगों को रोजगार दिए हैं। इन्हें सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता का पुरस्कार मिला है।

श्रेष्ठ प्रशिक्षक संस्थान : विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सर्विसेज

इस कंपनी ने एक ही बार में 2638 प्लेसमेंट्स दिए।

सर्वाधिक नियोजन देनेवाला कॉलेज : पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद

एक ही बार में एक ही कॉलेज के 541 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में नियोजन हुआ।

सर्वाधिक नियोजन देनेवाला पॉलीटेक्निक कॉलेज : रांची के सरकारी पॉलीटेक्निक

49 लोगों को रोजगार मिलने पर रांची के सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज को पुरस्कार।

सर्वश्रेष्ठ आइटीआई : डॉन बास्को

1542 प्लेसमेंट देनेवाले आइटीआइ डॉनबास्को के प्राचार्य नोबल जॉर्ज को मिला प्राइज।

-------------------