RANCHI : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2022 तक राज्य में न तो कोई गरीब रहेगा और न कोई बेघर। हम विकास की राजनीति करते हैं, गरीब और पिछड़ों को आगे लाने की राजनीति करते हैं। 27000 गांवों में ग्राम समन्वयक नियुक्त कर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार 2000 करोड़ की जोहार योजना शुरू कर गरीबी उन्मूलन करेगी। राज्य में स्वरोजगार की क्रांति लानी है। वे बुधवार को राजमहल गंगातट पर शुरू हुए राजकीय माघी मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 30 करोड़ की 58 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

बनेगी ग्राम विकास समिति

आदिवासी बहुल गांव में आदिवासी विकास समिति और गैर आदिवासी गांवों में ग्राम विकास समिति बनेगी। यही समिति विकास की योजनाएं बनाएंगी। गांव में ही मुर्गीपालन, सुकरपालन को बढ़ावा दिया जाएगा। आदिवासी और गैर आदिवासी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 8 प्लांट लगाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

27000 गांवों में सप्लाई वाटर

सीएम रघुवर दास ने कहा कि सभी गांवों में पेयजलापूर्ति होगी। 2022 तक पूरे 27000 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा। सरकार भूमिहीन आदिवासी परिवार को 12.5 डिसमिल जमीन देगी। बगैर आवास कोई नहीं रहेगा।

माघी मेला को राजकीय मेले का दर्जा

कहा कि उनकी सरकार ने माघी मेला की महत्ता पहचानी। तीन साल की उनकी सरकार ने इस मेले में राजकीय मेले का दर्जा दिया। इस असवर पर कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पलिवार, राजमहल विधायक अनंत ओझा, बोरियो विधायक ताला मरांडी, उपायुक्त डॉ। शैलेश कुमार चौरसिया आदि थे।