छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : झारखंड सरकार टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में 18 जनवरी को हुए दर्दनाक हादसे की जांच कराएगी। एक-दो दिन में उप मुख्य कारखाना निरीक्षक रतन कुमार खेस के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच दल का गठन कर जांच शुरू की जाएगी। उप मुख्य कारखाना निरीक्षक ने बताया कि हादसे के दिन हम लोगों ने स्थल निरीक्षण किया था। दो दिन के भीतर जांच दल पुन: मौके पर जाकर कर्मचारियों से पूछताछ करेगा।

टाटा स्टील भी कराएगी जांच

ट्यूब डिवीजन में हुए हादसे की जांच के लिए टाटा स्टील प्रबंधन ने एक आंतरिक जांच समिति का गठन किया है। समिति में छह सदस्यों को शामिल किया गया है। जांच के लिए टाटा स्टील यूरोप और टाटा ग्रुप से भी प्रतिनिधि को शामिल करने की छूट दी गई है। इस कमेटी को 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

यह था मामला

टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में 18 जनवरी की रात 11 बजे काम करने के दौरान ठेका मजदूर रामनाथ रजक 450 डिग्री सेल्सियस वाले गरम एल्युमिनियम मेल्ट सेटल टब में गिर गया था जिससे उसके दोनों पैर गल गए थे। 20 जनवरी को रात 12 बजे के बाद टाटा मेन हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी।