RANCHI:लगातार चौथी जीत के साथ झारखण्ड की टीम 7वीं सब जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को खेले गए मैच में झारखंड की टीम मध्यप्रदेश को क्ब् -0 से हरा कर पूल के सभी मैच जीतने के साथ ही ग्रुप में टॉप पर रही। दीपिका सोरेंग ने म् गोल(क्8, ख्भ्, ख्म्, ख्7, ख्9व 70वें मिनट), सलीमा टेटे ने फ् गोल (8, क्8, व भ्ख्वें मिनट), प्रमोदनी लकड़ा ने ख् गोल (फ्भ् व भ्0वें मिनट) में तथा व्यूटी डुंगडुंग, दीप्ती कुल्लू और प्रीणी कण्डीर ने क्-क् गोल कर मैच जीत लिया। झारखंड क्9 जनवरी को गांगपुर ओडि़शा के साथ क्वार्टर फाइनल खेलेगा।

झारखंड सब जूनियर वालीबॉल टीम सेलेक्ट

सोमवार को रांची यूनिवर्सिटी कोचिंग सेंटर में झारखण्ड राज्य सब जूनियर टीम की घोषणा की गई। इसमें ब्वॉयज व ग‌र्ल्स दोनों टीमों में क्ख्-क्ख् प्लेयर्स व फ्-फ् स्टैंड बाई में शामिल हैं। सेलेक्शन ट्रायल में राज्य के 7ख् ब्वॉयज फ्ब् ग‌र्ल्स प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। ये टीमें ख्ब् जनवरी को पांडीचेरी में आयोजित नेशनल कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करेंगी। ब्वायज टीम में राहुल कुमार यादव, विवेक कुमार सिन्हा, मोनूराम साहू, अंकित तिग्गा, विशाल कुमार राय, मो आतिफ खान, खेमरीज साहू, अनिल राजभर, विपुल बनर्जी, रविप्रकाश मुर्मू, महावीर उरांव, अनूप कुमार व स्टैण्ड बाय में मो जुनैद, तनु मिर्धा, विनित शर्मा, प्रशिक्षक दिनेश कुमार, मैनेजर संजय ठाकुर शामिल हैं। वहीं, ग‌र्ल्स टीम में स्कूल कुजूर, अनुष्का प्रधान, मोहिनी मांझी, श्रुति कुमारी, जूही किस्कू, पुलन कुमारी, शीला किस्कू, जे मरांडी, लक्खी कुमारी, अनुपम प्रिया, अर्चना कुमारी, सुरीली कुमारी, स्टैण्ड बाय में दीप्ती आर्या, रीमा मरांडी, पूजा कुमारी, प्रशिक्षक कुन्दन कुमार,अमित कुमार शामिल हैं।