RANCHI:रोहतक में चल रही हॉकी इंडिया 7वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में मंगलवार को झारखंड की टीम ने मुम्बई हॉकी एसोसिएशन को ख्क्-0 से पराजित कर लगातार चौथे मैच में अपराजेय रहते हुए क्वाटर फाइनल में एंट्री कर ली। झारखण्ड टीम की ओर से दीपिका सोरेंग ब्, संगीता कुमारी फ्, मरियम चंपिया फ्, शबनम लकड़ा ख् नॉमित खलखो ख् के अलावा पूनम माधुरी टेटे, सलीमा टेटे, अनिमा तिरु , दीप्ती बिलुंग, रूकमिनी डोडराई ने क्-क् गोल किए। इससे पहले के मैच में भी झारखंड ने पंजाब को ब्-क् से, छत्तीसगढ़ को ब्-0 व असम को 9-0 से पराजित कर चुका है।

फुटबॉल टैलेंट हंट प्रतियोगिता दो से

भारत में अक्टूबर में होने वाले अंडर क्7 फीफा व‌र्ल्ड कप को लेकर खेलगांव होटवार में ख् मई से फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है, जो क्7 मई तक चलेगा। सीआरपीएफ की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में झारखंड के युवाओं की आठ-आठ टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। इस आयोजन को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सीआरपीएफ परिवार ने रांची के खेल प्रेमियों से युवा खिलाडि़यों का मनोबल ऊंचा करने में मदद की अपील की है। गौरतलब हो कि पीएम मोदी की पहल पर देश के आठ राज्यों में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।