RANCHI: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले झारखंड के शाहबाज नदीम से सेमीफाइनल में रोमाचंक मैच की उम्मीद की जा रही थी। झारखंड लीड भी ले रहा था। लेकिन, सेकेंड इनिंग में झारखंड की टीम लड़खड़ा गई और टीम ख्भ्ख् रन के स्कोर का पीछा करते हुए क्क्क् रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह गुजरात ने यह मैच क्ख्फ् रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुजरात की ओर से जेजे बुमराह ने क्ब् ओवर में चार मेडन, ख्9 रन देकर छह विकेट चटकाए। वहीं, आरपी सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए क्ख् ओवर में सात मेडन के साथ ख्भ् रन देकर तीन विकेट हासिल कर जीत पक्की कर दी।

भ् बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई रन

खेल के पहले दिन गुजरात ने फ्90 रन बनाए थे। जबकि झारखंड ने ब्08 रन बनाए। दूसरी पारी खेलने उतरी गुजरात की टीम ने ख्भ्ख् रनों का लक्ष्य दिया। पर, झारखंड की टीम क्क्क् रनों पर ही सिमट गई। झारखंड के पांच खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके, शेष का बल्ला भी नहीं चला। गुजरात की ओर से जेजे बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।