-हैकर गर्ल ने सिक्योरिटी डिपार्टमेंट जॉब की डिमांड की

-छुट्टी के कारण 24 घंटे बाद हुई कार्रवाई

RANCHI: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की वेबसाइट हैक हो गई है। हैकर्स ने वेबसाइट बंद कर इसके होम पेज पर अपना मैसेज छोड़ा है। हैकर ने इस संदेश में अपना नाम स्नेहा बताया है। उसने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर लिखा है कि यह साईट हैकर गर्ल स्नेहा ने हैक की है। उसने आगे लिखा है कि मैं रांची की एक डिजाइनर और डेवलपर हूं और मुझे यहां के सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट में जॉब चाहिए। आप मुझे रोक नहीं सकते। मैं आगे भी आपकी साइट हैक कर सकती हूं।

डेटा लॉस की आशंका

झारखंड सरकार का यह महत्वपूर्ण वेबसाइट ख्ब् घंटे तक हैक रही। विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी और रविवार होने की वजह से ख्ब् घंटे तक इस मामले में कोई करवाई नही हो पाई। सोमवार को दिन के क् बजे के करीब वेबसाइट ठीक किया जा सका। इस वेबसाइट में बिजली विभाग और बिजली बिलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं और डाटा हैं। अगर हैकर इन सूचनाओं से छेड़छाड़ करता है, तो इससे काफी नुकसान पहुंच सकता है।