-साहित्यकारों, संस्कृति कर्मियों व पत्रकारों को सम्मानित करेगा मंच

-डीएवी गांधीनगर में काव्य गोष्ठी व समारोह की तैयारी को लेकर बैठक

RANCHI: झारखण्ड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर 9 सितम्बर को देश के चुने हुए साहित्य व संस्कृतिकर्मियों के अलावा स्थानीय वरिष्ठ साहित्यकारों, पत्रकारों और संस्कृतिकर्मियों को भी सम्मानित करेगा। काव्य गोष्ठी और स्वर्ण जयंती वर्ष की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शनिवार को डीएवी गांधीनगर में एक बैठक हुई। चीफ गेस्ट पूर्व जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद, डॉ पंपा सेन विश्वास व सीमा चन्द्रिका तिवारी की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मंच को मिली सरकारी मान्यता

स्वागत भाषण करते हुए सचिव सुनील बादल ने बताया कि झारखण्ड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच को झारखण्ड सरकार से निबंधन संख्या क्भ्0 के रूप में मान्यता प्राप्त हो गई है। मौके पर कामेश्वर सिंह कामेश, गुमला से आई रूपाश्री शर्मा, डॉ राजश्री जयंती, रजनी सिंह, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, शिशिर सोमवंशी, सारिका भूषण, आशीष रंजन, ब्रजेश कुमार सिंह, सीमा चंद्रिका तिवारी, माधवी, मुक्ति शाहदेव, कन्हैया प्रसाद गुंजन, गिरिजा कोमल, डॉ मीरा सोनी, प्रशांत कर्ण आदि ने काव्य प्रस्तुती दी। संचालन अभिलाषा और बैद्यनाथ मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सारिका भूषण ने किया।