-विजय हजारे ट्राफी : झारखंड के 211 रन के जवाब में रेलवे की टीम 96 रन ही बना पाई

-सोनू ने चटकाए चार विकेट, माही के 37 रनों का योगदान

RANCHI: कनार्टक में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के गुरुवार को खेले गए मैच में झारखंड की टीम ने रेलवे की टीम पर क्क्भ् रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। झारखंड टीम की अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है। पिछले कुछ मैचों की तुलना में इस बार झारखंड की टीम ने रेलवे को सबसे कम रनों के स्कोर पर समेटा और मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत में माही ने भी फ्7 रनों का योगदान दिया।

9म् रनों पर सिमटी रेलवे

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए झारखंड की टीम ने ब्भ् ओवर में भ् विकेट पर ख्क्क् रन बनाए। इसमें सौरभ तिवारी ने ब्9, एमएस धोनी ने फ्7 व कुमार देवव्रत ने फ्8 रनों की पारी खेली। वहीं, जवाबी पारी में टारगेट का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम फ्7 ओवर में 9म् रनों पर ही सिमट कर रह गई। इस तरह झारखंड ने क्क्भ् रनों की शानदार जीत हासिल की।

बॉलरों ने दिखाया जलवा

इस मैच में भी बॉलरों का जलवा देखने को मिला। जबकि रनों का टारगेट कोई खास नहीं था। सोनू कुमार सिंह ने इस मैच में क्भ् रन देकर ब् विकेट अपने नाम किए। वहीं, शाहबाज नदीम ने ख्क् रन देकर ख् विकेट झटके। अंकित ने ख्0 रन देकर ख् विकेट, और मोनू व विकास को क्-क् विकेट मिले। पिछले मैचों की तुलना में धोनी ने भी इस बार कुछ रन बनाए।