JAMSHEDPUR: साकची स्थित बंगाल क्लब में श्री जीण माता परिवार द्वारा आयोजित जीण माता के एकादश भव्य महोत्सव के दूसरे दिन कोलकाता से आए भजन गायक जयशंकर चौधरी, अभिषेक शर्मा व लता सिंह के अलावा जीणधाम के पुजारी आनंद पराशर ने भजनों की अमृतवर्षा की। स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल ने भी मंच संचालन के दौरान माता के भजन प्रस्तुत किए। ज्योत प्रज्जवलन में रमेश अग्रवाल व अनिल अग्रवाल सपत्‍‌नीक शामिल हुए। इस मौके पर बतौर अतिथि ब्रह्माकुमारी संस्था की अंजू बहन व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल मौजूद थे।

ख्भ्क् महिलाएं शामिल हुई

राजस्थान स्थित श्री जीण माता मंदिर के पुजारी आनंद पराशर ने दोपहर ख्.फ्0 बजे गणेश वंदना के साथ श्री जीण शक्ति मंगल पाठ का शुभारंभ किया, जिसमें ख्भ्क् महिलाएं शामिल हुई। सभी महिलाएं चुंदड़ी ओढ़े हुए राजस्थानी वेशभूषा में थीं। माता के भजनों की अमृत वर्षा रात आठ बजे शुरू हुई, जो देर रात तक चला। रात में मां जीण की रसोई (भंडारा) का वितरण हुआ, जिसे करीब ख्भ्00 भक्तों ने ग्रहण किया। महोत्सव में जीण माता का सामूहिक मंगल पाठ, माता का भव्य श्रृंगार, चुंदड़ी अर्पण, दिव्य अखंड ज्योत, विशाल संकीर्तन व छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र बना रहा।

इनका रहा योगदान

दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, महावीर मूनका, शंभू खन्ना, विनोद खन्ना, बजरंग अग्रवाल, सुनील देबुका, प्रमोद खन्ना, रमेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नटवरलाल सिंघानिया, विजय अग्रवाल, राजकुमार रिंगसिया, हितेंद्र खेमका, शिवभगवान मूनका, ओमप्रकाश मूनका, गोपाल अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, माही अग्रवाल, मनीष शर्मा, मनीष खन्ना, आशीष खन्ना समेत जीण माता परिवार के अन्य सदस्य सक्रिय रहे।