ऐसी दी गई है जानकारी

एक वेबसाइट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से ये 6 सीरीज MSC कोड अभी राजस्थान, असम, तमिलनाडु जोन्स के लिए अलॉट किए गए हैं। वहीं अब जो नए यूजर जियो से जुड़ना चाहेंगे, उन्हें इन जगहों पर 6 सीरीज के मोबाइल नंबर मिलेंगे।

पढ़ें इसे भी : WhatsApp ने शुरू किया टू-स्टेप वेरीफिकेशन, क्लिक करके जानें कैसे काम करेगा यह नया सिक्योरिटी फीचर

टेलीकॉम इंडस्ट्री ने जारी किया नोटिफिकेशन

टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से जारी नोटिफिकेशंस पर गौर करें तो कंपनी को राजस्थान के लिए 60010-60019 MSC कोड, असम के लिए 60020-60029 MSC कोड और तमिलनाडु के लिए 60030-60030 MSC कोड जारी किया गया है। इस क्रम में अब राजस्थान, असम और तमिलनाडु में जियो के नए यूजर्स को 6 सीरीज के मोबाइल नंबर मिलेंगे।    

पढ़ें इसे भी : जानिए Youtube App से कैसे करें अपना वीडियो लाईव

ऐसा है रिकॉर्ड

गौरतलब है कि अब तक जियो रिलायंस के 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। इसके आगे अब कंपनी ने 100 मिलियन यूजर्स बनाने का लक्ष्य अपने सामने रखा है। इस क्रम में ये नया 6 सीरीज का मोबाइल नंबर सब्सक्राइबर बेस को अलग रखने के लिए लाया जा रहा है। वैसे अभी कंपनी की ओर से 7 और 8 सीरीज के नंबर तेजी के साथ यूजर्स के बीच चल रहे हैं। इसके अलावा एक खबर ये भी सुनने को मिली है कि जल्द ही जियो DTH सेवा भी शुरू कर सकती है। अभी इस बात की पूरी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।  

पढ़ें इसे भी : WhatsApp का यह फीचर ट्राई किया क्या? अभी नया जुड़ा है

Technology News inextlive from Technology News Desk