अभी हाल ही में जियो ने अपना 1500 रुपए वाला 4जी फीचर फोन मार्केट में जाने की घोषणा की थी। यह जानकर कम डाटा खर्च करने वाले तमाम यूजर कुछ ज्यादा ही खुश हो गए। इस खुशी का नतीजा यह हुआ कि जियो फोन की बुकिंग के लिए लोग जिओ वेबसाइट से लेकर उनके आउटलेट पर टूट पड़े। कुछ ही रोज में 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने जियो फोन बुक कर डाला। कंपनी की ओर से बताया गया था कि 24 सितंबर के आसपास कंपनी अपने फोन की डिलीवरी शुरू करेगी। कहने का मतलब नवरात्रि से। अब फिलहाल नवरात्रि शुरू हो चुकी है।

 

पहले यह सुनने में आ रहा था कि कंपनी देश के चार पांच बड़े शहरों से डिलीवरी करना शुरु करेगी फिर छोटे शहरों और कस्बों तक जाएगी। फिलहाल सूत्रों से मिली नई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने नए फीचर फोन को सबसे पहले गांव और कस्बों में डिलीवर करेगी। इसके बाद छोटे शहर और फिर मेट्रो शहरों का नंबर आएगा।

कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट

क्या हो सकती है वजह
जियो के फीचर फोन को शहरों से पहले गांवों में डिलीवर करने की कंपनी की योजना के बारे में कहा जा रहा है कि जियो के पास छोटे शहरों से लेकर मेट्रो शहरों में बड़ा यूजर बेस मौजूद है। वो यूजर अपने स्मार्टफोन पर ऑलरेडी जियो डाटा जमकर खूब यूज कर रहे हैं इसलिए कंपनी अब उन यूजर्स को पहले प्रेफरेंस दे रही है जो गांव और कस्बों में रहते हैं। वैसे डिलीवरी प्रोसेस में
पहले फोन बुक करने वालों का ध्यान जरूर रखा जाएगा। अपनी फीचर फोन को लॉन्च करने के पीछे जियो का उद्देश्य खासतौर पर उन यूजर को ही केप्चर करना था जो सेमी अर्बन इलाकों में कम और लो स्पीड इंटरनेट यूज करे थे। वैसे एक-दो दिन में ही पता चल जाएगा अवेटेड जिओ फोन पहले कहां पहुंच रहा है।

आपका स्मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्ट तरीका

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk