जियो फोन नहीं होगा बंद

रिलांयस के जियो फोन को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी चर्चाएं हुई। कई खबरें आईं कि जियो फोन बंद हो रहा है। यानी कि 1500 रुपये के 4जी फोन का सपना टूटने वाला है। मार्केट में इस तरह की अफवाह फैलते देख आखिरकार रिलांयस जियो के प्रवक्ता को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि, कंपनी अपना वादा पूरा करेगी, जियो फोन के बंद होने की सूचना सिर्फ अफवाह है। कंपनी ने पहले चरण में करीब 60 लाख फोन बुक किए हैं और इनकी डिलीवरी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में दोबारा प्री-बुकिंग भी शुरु होगी।

अफवाह थी जियो फीचर फोन बंद होने की सूचना,कंपनी ने कहा जल्‍दी करेंगे फिर बुकिंग

जियो फोन में जल्द मिलेंगे नए एप्लीकेशन

आपको बताते चलें कि जियो टीम अपने 4जी फोन को और बेहतर बनाने में लगी है। जियो फोन एप में ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन मिल सकें इसके लिए कंपनी काफी काम कर रही है। खासतौर से फेसबुक और व्हॉट्सएप भी इसमें चल सके इसकी कोशिशें भी जारी हैं। फिलहाल इस फोन में सिर्फ जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा जैसे एप ही मौजूद हैं।

अफवाह थी जियो फीचर फोन बंद होने की सूचना,कंपनी ने कहा जल्‍दी करेंगे फिर बुकिंग

जियो फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Jio का यह फोन स्मार्टफोन तो नहीं है, लेकिन एक फुल फीचर फोन की सारी खासियतें इस फोन में मौजूद हैं। जियो की सभी एप्स की सर्विस इस फोन पर फ्री होंगी। जियो के इस फोन में होंगे ये काम के फीचर्स -

अफवाह थी जियो फीचर फोन बंद होने की सूचना,कंपनी ने कहा जल्‍दी करेंगे फिर बुकिंग

1: यूजर इस फोन से कनेक्ट करके टीवी या बड़ी स्क्रीन पर मजे से लाइव टीवी और वीडियो देख सकेंगे।

2: इस फोन पर वायस कॉलिंग लाइफटाइम फ्री रहेगी।

3: NFC यानि नियर फील्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम के द्वारा यूजर पेमेंट भी कर सकेंगे।

4: अल्फान्यूमेरिक कीपैड

5: 4वे नेविगेशन

6: कॉम्पैक्ट डिजाइन

7: कॉल हिस्ट्री

8: QVGA डिस्प्ले

9: एसडी कार्ड स्लॉट

10: टार्चलाइट

11: एफएम रेडियो

12: माइक्रोफोन एंड स्पीकर

13: हेडफोन जैक

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk