प्रीपेड यूजर्स का डाटा प्लान

जियो ने  309, 509, 999, 1,999, 4,999 और 9,999 रुपये के बाद अब अपने कुछ और डाटा प्लान अपडेट किए हैं। उसके ये डाटा प्लान उसके प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं। जिसमें एक 19 रुपये का सबसे सस्ता प्लान है। इसमें प्राइम मेंबर्स को 200MB डाटा मिलेगा व अनलिमेटेड कॉल मिलेगी। वहीं नॉन प्राइम मेंबर्स को सिर्फ 100MB डाटा दिया जाएगा। यह प्लान सिर्फ 1 दिन के लिए वैलिड होगा। एक प्लान 49 रुपये का है। इसमें प्राइम मेंबर्स को 600MB डाटा और अनलिमिटेड फ्री कॉल, व एसएमएस मिलेगे। वहीं नॉन प्राइम मेंबर्स को सिर्फ 300MB डाटा मिलेगा। यह प्लान 3 दिन तक वैलिड रहेगा। वहीं 149 रुपये वाले प्लान में प्राइम मेंबर्स को एक महीने के लिए 2GB डाटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, फ्री नेशनल रोमिंग, 300 SMS मिलेंगे। हालांकि इसके लिए जियो ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन करना होगा। वहीं नॉन प्राइम यूजर्स को 1GB डाटा दिया है। यह प्लान 28 दिन तक वैलिड रहेगा।

पोस्टपेड यूसर्ज के लिए प्लान

वहीं जियो ने अपना पोस्ट पेड प्लान 309 रुपये वाला अपडेट किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लेकल, एसटीडी कॉल और फ्री रोमिंग मिलेगी। इसके साथ ही तीन महीने के लिए 90 जीबी डाटा होगा। जिसमें हर रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 509 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लेकल, एसटीडी कॉल और फ्री रोमिंग मिलेगी। वहीं इसमें 180 जीबी डाटा मिलेगा लेकिन इसमें हर दिन 2जीबी डाटा की लिमिट होगी। वहीं 999 रुपये वाले प्लान में भी 90 दिनों के लिए 180 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि इसमें प्रतिदिन को डाटा लिमिट नहीं हैं। इन सभी प्लानों में तीन महीने बाद बिल साइकिल होने के बाद डाटा स्कीम बदल जाएगी। 309 रुपये के रिचार्ज पर 30 दिन के रीचार्ज साइकिल के दौरान 30 जीबी डाटा, 509 रुपये वाले प्लान में  30 दिन के लिए 30 जीबी डाटा और 999 रुपये में 60 जीबी डाटा 30 दिन के लिए मिलेगा।

भारी डिस्काउंट वाले ऑफर

वहीं जियो को लेकर खबरें आ रही हैं कि कंपनी आने वाले 12 से 18 महीने तक भारी डिस्काउंट वाले ऑफर की तैयारी में है। इसके पीछे उसका मकसद एयरटेल, वोडाफोन और बी.एस.एन.एल. जैसी कंपनियों को एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) को प्रभावित करना है। यह हम नहीं बल्कि हाल ही में जियो पर आयी एक रिपोर्ट में साफ हुआ है। 31 मार्च 2017 को कंपनी के ग्राहकों की संख्या 10.9 करोड़ पर पहुंच चुकी है। जियो के कुछ खास ऑफर की वजह से भारती एयरटेल, आईडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया का ARPU 300 रुपये पर बना है। जियो के ज्यादातर ग्राहको ने 300 रुपये का ऊंचा रिचार्ज ऑप्शन चुना है। वहीं इसके अलावा वह और भी कई शानदार आफर देकर यूजर्स की संख्या बढ़ा सकती है। जियो के फायदे और नुकसान का असर 1 जुलाई से शुरू होने वाली तिमाही से कंपनी के शेयरों पर दिखने लगेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk