सीआरपीएफ पोस्ट को आतंकियों ने बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक के बाद एक हुए दो आतंकी हमलों के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जदीबल इलाके के पुलिस थाने पर हमले के बाद आतंकियों ने टेंगपोरा बटमालू में सीआरपीएफ पोस्ट को अपना निशाना बनाया है। इस हमले में पुलिस का तीन जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी जवानों से एक राइफल भी छीनकर फरार हो गए।

पुलिस चौकी पर आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इससे पहले सुबह करीब सवा ग्यारह बजे बाइक सवार दो आतंकियों ने जदीबल पुलिस थाने में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसके बाद इलाके में सीआरपीएफ ने नाकाबंदी करवा दी थी। इस आतंकी हमले में पुलिस के तीन जवान एएसआई नजीर अहमद और सिपाही बशीर अहमद जवान शहीद हो गए। जबकि दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमले के बाद सर्च ऑपरेशन में जुटी सीआरपीएफ

आतंकी हमलों के बाद 15 कॉर्प्स के ग्रुप ऑफ कमांडर सतीश दुआ ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि आर्मी पुलिस और सीआरपीएफ ऐसे खतरों से निपटने के लिए तैयार है। आतंकियों को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने देंगो। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके को घेर लिया है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पूरे शहर में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk