-सरकार के दस नहीं 10 हजार सिर, करेंगे 2019 में सफाया

-राजभवन के समक्ष झामुमो का महाधरना व प्रदर्शन

-सहयोगी आजसू पार्टी के साथ मिलकर लूट मचा रखी है भाजपा ने

रांची : भूमि अर्जन संशोधन विधेयक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लामबंदी तेज की है। इस कड़ी में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि कारपोरेट घरानों को सरकार ने खुली छूट दे रखी है। सीएनटी-एसपीटी में संशोधन भी इसी कवायद का हिस्सा था। उसमें असफलता मिलने के बाद भूमि अर्जन संशोधन विधेयक के मार्फत पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। सरकार के इस मंसूबे को झामुमो सफल नहीं होने देगा। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इस मौके पर रघुवर सरकार के खिलाफ तल्ख लहजे का इस्तेमाल किया। बोले, सरकार अंग्रेजों से ज्यादा शोषण कर रही है। सरकार के दस नहीं 10 हजार सिर हैं। इसके दमन का मुकाबला पार्टी करेगी। 2019 में रघुवर सरकार का सफाया हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि गलत नीतियों के कारण सरकार तेजी से अलोकप्रिय हो रही है। सरकार की पूरी कवायद आदिवासियों, मूलवासियों को नेस्तनाबूद करने की है। चिंता इस बात की है कि सरकार इसी नीति पर चलती रही तो लोगों का अस्तित्व खतरे में होगा। सहयोगी आजसू पार्टी के साथ मिलकर सरकार ने लूट मचा रखी है।