-3 लाख 80 रुपए ठगे, एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज

<-फ् लाख 80 रुपए ठगे, एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज

BAREILLY: BAREILLY: सुभाषनगर थाना अंतर्गत चार लोगों के साथ सफाई कर्मचारी की नौकरी लगवाने के नाम पर फ् लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी न लगने पर रुपए वापस करने का वादा किया। छह साल बाद भी रुपए वापस न करने पर पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी के आदेश पर सीओ सिटी सेकंड ने मामले की जांच की। जांच के बाद सैटरडे सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

नौकरी लगवाने की ली थ्ाी गारंटी

अशोक नगर मढ़ीनाथ निवासी राम आसरे वर्मा, राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज गोपालपुर भोजीपुरा में संविदा पर प्रिंसिपल के पद पर हैं। उनका आरोप है कि शाही निवासी श्यामा चरण दिवाकर का उनके घर आना जाना था। श्यामाचरण ने उन्हें सफाई कर्मचारी की गारंटी नौकरी से लगवा दें। इसके लिए प्रति कैंडिडेट एक लाख रुपए लगेगा। उन्होंने भतीजों की नौकरी लगवाने के लिए क् लाख 80 हजार रुपए श्यामाचरण को दे दिए थे। उनके भरोसे पर नेकपुर निवासी रामभरोसे ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए श्यामाचरण को एक लाख रुपए दे दिए। पातीराम ने भी बेटे की नौकरी के लिए एक लाख रुपए दे दिए। एक साल बाद भी नौकरी न लगने पर संदेह हुआ। जुलाई ख्0क्ख् में श्यामाचरण ने स्टांप पर लिखकर भी रुपए वापस करने के लिए कहा, लेकिन बाद में मुकर गया।