-एसएसपी आफिस पहुंचे पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कर लगायी न्याय की गुहार

-एक साल पहले करीब डेढ़ दर्जन लोगों से लिए थे 50-50 हजार रुपए

BAREILLY:

बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी एक युवक ने एसएसपी आफिस पहुंचकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले पर फ्राइडे को कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त का आरोप है कि आरोपी ने उससे एक साल पहले सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए लिए थे, लेकिन उसे अभी तक नौकरी नहीं मिली है। आरोप है कि ठगी करने वाले ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को भी शिकार बनाया और शहर से फरार हो गया।

महानगर में रहता था ठग

जोगीनवादा मोहल्ला के शाह नूरी मस्जिद पुराना शहर निवासी मोबीन

ने बताया कि वह परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात फिरोज खां से हुई। फिरोज खां ने बताया कि वह महानगर में रहता है और उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा। इसके बदले उसे 50 हजार रुपए देने होंगे। मोबीन खां सरकारी नौकरी के चक्कर में फिरोज की बातों में आ गया और उसे एक साल पहले पचास हजार रुपए 10 रुपए स्टाम्प पर लिखकर दे दिए। मोबीन ने बताया कि इस दौरान फिरोज ने करीब डेढ़ दर्जन उसके जानने वालों को भी ठग लिया और किसी को नौकरी भी नहीं दिलाई। मोबीन ने बताया कि उसे पता चला कि वह कुछ दिन पहले महानगर से मकान छोड़कर फरार हो गया है। इससे पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।