-क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला का हुआ आयोजन

-छह हजार 546 पहुंचे कैंडीडेट्स में से 1074 को मिली जॉब

बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से मंगलवार को चौकाघाट कैंपस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। नौकरी की चाह में रजिस्टर्ड छह हजार 546 कैंडीडेट्स मेला में पहुंचे मगर जॉब मिला सिर्फ 1074 कैंडीडेट्स को। मेले में पहुंची कुल 27 कंपनियों ने इंटरव्यू व रिटेन टेस्ट के बाद रोजगार दिया। चिलचिलाती धूप में सुबह साढ़े नौ बजे से बेरोजगारों की भीड़ जुटनी शुरू हुई तो दोपहर तक जारी रही। रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए छह काउंटर्स पर कैंडीडेट अपना शैक्षिक योग्यता व बायोडाटा जमा करने के लिए कतारबद्ध रहे।

बारी-बारी आए बेरोजगार

रोजगार मेला में जी 4 एस सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट इंडिया लि., गया प्रसाद जिंदल ग्रुप, खेमचंद कंपनी, टेरेक्स मेनीटो टीजी विल्सन डीजल जेनरेटर, एक्जेंट एक्वा प्रा। लि., यूरेका फो‌र्ब्स, व‌र्द्धमान यार्न, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, जय भारत मारुति सुजुकी, विन्थुना फर्टिलाइजर, एलआईसी, आई मित्रा सहित कुल 27 कंपनियों में नौकरी पाने के लिए बेरोजगार बारी-बारी से टेस्ट दिए। सेल्स एग्जिक्यूटिव, कस्टमर केयर, मैनेजर, सुरक्षा गार्ड व तकनीकी पद के लिए कैंडीडेट्स का चयन किया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रभा शंकर शुक्ला, रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह आदि रहे।