- मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर आग का गोला बनने से बची जोधपुर एक्सप्रेस

- एसी कोच में शॉर्ट सर्किट से उठा धुंआ, पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी

VARANASI:

मुगलसराय-पटना रेल रूट के जमानियां रेलवे स्टेशन के पास जनसाधारण एक्सप्रेस के इंजन में लगी भीषण आग की घटना को अभी ख्ब् घंटे भी नहीं बीते थे कि शुक्रवार की सुबह मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से जोधपुर जा रही क्ख्फ्07 हावड़ा-जोधपुर एक्सपे्रस बर्निग ट्रेन बनने से बच गई। एसी कोच बी-फोर के बैटरी पैनल में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। कोच से धुंआ उठता देख पैसेंजर्स में भगदड़ की कंडीशन क्रिएट हो गई थी। अफरा-तफरी के बीच मैक्सिमम पैसेंजर कोच से अपना-अपना लगेज लेकर प्लेटफॉर्म पर उतर आये। जबकि कई पैसेंजर्स को आरपीएफ-जीआरपी ने सेफली बाहर निकाला।

एक घंटे खड़ी रही ट्रेन

बैटरी पैनल में शॉर्ट-सर्किट से हुई खराबी को दूर करने में रेलवे स्टाफ को लगभग एक घंटे का वक्त लग गया। पैसेंजर्स तब तक प्लेटफॉर्म पर ही अपना लगेज लेकर खड़े रहे। गर्मी से परेशान पैसेंजर्स ने रेलवे की इस बदइंतजामी पर खूब भड़ास निकाली। पैसेंजर्स का ब्लेम था कि पिछले कई स्टेशंस पर कोच अटेंडेंड से कम्प्लेन की गई थी कि एसी काम नहीं कर रहा है। इसके बावजूद पैसेंजर्स की बात को कोई तवज्जो नहीं दी गई।