मुंबई में हुआ था जन्म
जॉन जेम्सन का जन्म 30 जून 1941 को मुंबई में हुआ था। उस समय भारत अंग्रेजों के अधीन था ऐसे में जॉन को इंग्लिश टीम की ओर से क्रिकेट खेलने का मौका मिला। जॉन का जन्म तो भारत में हुआ लेकिन उनकी पूरी जिंदगी इंग्लैंड में बीती। जॉन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी खेले।

चार साल में चार टेस्ट

जॉन जेम्सन का क्रिकेटिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने 1971 से 1975 तक क्रिकेट खेला। इन चार सालों में जॉन ने 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलकर कुल 274 रन ही बनाए थे। हालांकि इस ओपनर बल्लेबाज ने 1960 से 1976 तक इंग्लैंड की घरेलू टीम वारविंक्शायर की तरफ से भी खेला था।

मुंबई में जन्‍मे इस बल्‍लेबाज ने खेली थी विश्‍व कप क्रिकेट की पहली गेंद
क्रिकेट वर्ल्ड कप की पहली गेंद खेली
जॉन जेम्सन का करियर काफी छोटा था लेकिन इतने कम सालों में भी वह एक ऐसा कीर्तिमान बना गए जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। जॉन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की पहली गेंद खेली थी, साल 1975 में पहला वर्ल्ड कप खेला गया था। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था और पहली गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मदन लाल थे और खेलने वाले बल्लेबाज जॉन थे।

पहले अंपायर बने फिर कोच

क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी जॉन का रिश्ता क्रिकेट से बना रहा। वह बांग्लादेश के कोच भी रहे, साथ ही 1984-87 तक अंपायर भी बने। इसके अलावा ईसीबी में वह पिच इंस्पेक्टर की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk