जकार्ता में आयोजित 15वीं जूनियर ऑर्टिस्टिक जिमनॉस्टिक चैंपियनशिप में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

ALLAHABAD: इंडोनेशिया जकार्ता में होने वाली 15वीं जूनियर ऑर्टिस्टिक जिमनॉस्टिक चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए इंडिया टीम में जिले के मो। अनस, अंकुर शर्मा व वैभव चौरसिया सहित आगरा के अग्निवेश पांडेय तथा पुणे के भास्करदास का चयन हुआ है। पांचों खिलाड़ी जकार्ता में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंडिया टीम 23 अप्रैल को जकार्ता के लिए रवाना होगी।

खेलगांव पब्लिक स्कूल उठाएगा खर्च

खेलगांव पब्लिक स्कूल देश व खेल हित में प्रायोजक के रूप में सारा खर्च वहन करेगा। स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्र व सचिव अनिल मिश्र एवं निदेशक डॉ। आरपी श्रीवास्तव ने चयनित खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया। कहा कि खेल और खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। यूपी जिमनॉस्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी गुप्प ने बताया कि जकार्ता जाने वाली टीम के साथ कोच अंकित त्रिपाठी व रोहित जायसवाल जाएंगे। यूपी जिमनॉस्टिक एसोसिएशन के सचिव अनिल मिश्र, ज्वाइंट सेक्रेटरी जिमनॉस्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया हेड ऑफ डेलीगेशन के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टीम का नेशनल कोचिंग कैंप पीडी टंडन रोड स्थित जिमनॉस्टिक हॉल में विगत 10 दिनों से नि:शुल्क चल रहा है।