मोजिला और जोला आये मैदान में

अभी तक हमने iOS, Andriod और विंडोज फोन के बारे में सुनते रहे हैं. इंडिया में आमतौर पर सभी स्मार्टफोन में इनमें से ही कोई ओएस मिल जायेगा. लेकिन अब बात कंप्टीशन की आ गई है. इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी Mozilla's Firefox भी अब ओएस की इस जंग में कूदने के लिये तैयार है. Mozilla's Firefox ने भी अपने ओएस के साथ स्मार्टफोन को तैयार कर लिया है, जोकि अगले कुछ महीनों में आ जायेगा. इसके साथ ही फिनिश फर्म Jolla's Sailfish भी अपना ओएस के साथ स्माटफोन लेकर तैयार खड़ी है. इसके साथ ही Ubuntu OS और Samsung का Tizen OS भी कंम्पटीशन के लिये रेडी है.

Sailfish OS

यह ओएस कल्ट फेवरिट मीगो ओएस के फॉर्मर डेवलपर द्वारा बनाया गया है. इसने यह ओएस जोला के साथ मिलकर तैयार किया है. कुछ महीनों बाद हमको इसके फर्स्ट लुक देखने को मिल जायेगा. जोला सेलफिश डिवाइस ने इंडियन मार्केट में इंट्री के लिये पूरी तैयारी कर ली है. यह यूरोप में पहले से ही मौजूद है, जहां पर इसकी कीमत 32,900 रुपये है. हालांकि यहां पर इसकी कीमत अभी तय नहीं है. जोला ने पिछले साल अगस्त में इसके फर्स्ट बैच के स्मार्टफोन को रिलीज किया था. इस फोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले, 1.4Ghz का डुअल कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद थी. इसके साथ ही 8एमपी का रियर कैमरा एलईडी के साथ और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है.

Firefox OS

Firefox ने भी अपने ओएस के साथ स्मार्टफोन की तैयारी किये हुये है. कंपनी का मानना है कि वि अपने इस ओएस के साथ फीचर्स फोन को चेंज कर देगा. इस ओएस के सभी साफ्टवेयर HTML5 और Javascript पर बेस्ड होंगे. इसका मतलब कि इस ओएस के साथ यह  फोन किसी भी वेब एप पर आसानी से रन कर सकेगा. Firefox ने लैटिन अमेरिका और यूरोपियन मार्केट में इसे जुलाई 2013 में लांच कर चुकी है. वहां पर इसके 1 मिलियन मॉडल भी बिक चुके हैं. यह ओएस स्पेसिली लो-एंड और लो-कॉस्ट हार्डवेयर पर आसानी से रन कर सकता है. अभी हाल ही में ZTE, गीक्सफोन अपने स्मार्टफोन को Firefox ओएस पर ही रन करा रहे हैं. हालांकि Firefox अपना पहला फोन कियान और पीक को तैयार कर रहा है.

Ubuntu OS

Ubuntu मोबाइल आपको डेस्कटॉप वर्जन के ओएस की तरह फील करायेगा. Ubuntu मोबाइल का एप HTML5 और QML पर रन कर सकता है. यह हैंडसेट काफी पावरफुल और कई स्पेसिफिकेशन के साथ उपलबध होगा. इसमें मल्टी कोर प्रोसेसर और 4जीबी की रैम लगी होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है.

Tizen OS

Tizen प्रोडक्ट बेसिकली इंटेल का है. सैमसंग इसके ओएस सिस्टम को बनाने के लिये जुड़ा है. यह ओएस एंड्रायड के ही सिद्धांतों पर वर्क करेगा. सैमसंग इस ओएस को बनाने में काफी केयरफुल है क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी फोन मेकर कंपनी सैमसंग किसी भी प्रकार का इश्यू फेस नहीं करना चाहेगी. हालांकि सैमसंग के z स्मार्टफोन में 4.8 इंच की एचडी सुपर डिस्प्ले लगी हुई है. इसमें 2.3 GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके साथ ही 8एमपी का रियर कैमरा और 2.1एमपी का फ्रंट कैमरा है. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी भी लगी है. हालांकि एंड्रायड जैसी वर्ल्ड नंबर व ओएस को टक्कर देने के लिये काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

courtsey:TECH2

Technology News inextlive from Technology News Desk