एक मैग्जी्न को दिए इंटरव्यू में जोश ने रिवील किया कि उनको ना सिर्फ सुपरमैन बल्कि बैटमैन और स्पाइडरमैन के रोल भी ऑफर हुए थे लेकिन उन्होंने इन रोल्स को प्ले करने से इंकार कर दिया.

 

जोश ये भी मानते हैं कि उनमें ये तीनो सुपरहीरो सूट्स कैरी करने का पोटेंशियल था, लेकिन वो अपना पूरा करियर सुपरमैन के टैग के साथ नहीं बिताना चाहते थे. इस वजह से उन्हें अपने एजेंट से भी अलग होना पड़ेगा जो इस बात से खुश नहीं था.

जोश ने बॉलिवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ भी फिल्म 'सिंग्युलैरिटी' में काम किया है और कहा जाता है कि जॉन अब्राहम और बिपाशा के रिलेशन में आयी दूरी की बड़ी वजह जोश से बिपाशा की बढ़ती क्लोजनेस भी थी.  

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk