23 अक्टूबर को ओडीआई

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वन डे इंटरनेशनल मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले इस मैच को लेकर जेएससीए ने तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच यहां इस साल 18 जनवरी को खेला गया पहला ओडीआी मैच देखने रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे थे। खास बात है कि रांची का जेएससीए स्टेडियम देश के वैसे चुनिंदा स्टेडियम्स में शामिल है, जिसे एक साल में ही दो ओडीआई और सात ट्वेंटी-20 मैचेज की मेजबानी मिली।

ट्वेंटी-20 के 7 मैचेज
फटाफट क्रिकेट के तौर पर पॉपुलर ट्वेंटी-20 के सात मैचेज की मेजबानी रांची कर चुका है। इसमें आईपीएल के दो और चैंपियंस लीग के पांच मैचेज शामिल हैं। इस साल  आईपीएल सीजन छह के तहत कोलकाता नाइटराइडस ने इस स्टेडियम को मेजबानी के लिए चुना था. इसी के तहत कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स व पुणे वॉरियर्स के बीच मैच खेले गए थे। इसके अलावे अभी चल रहे चैंपियंस लीग के भी पांच मैचेज रांची में खेले गए। इन मैचेज में धौनी के लीडरशिप वाली चेन्नई सुपरकिंग्स, शिखर धवन की सनराइजर्स हैदराबाद, साउथ अफ्रीका की चैंपियन क्लब टाइटंस और वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टोबैगो के स्टार क्रिकेटर्स ने अपना जलवा बिखेरा।