जेएसएससी की प्रतियोगिता परीक्षाओं से लागू करने की तैयारी

- सिंगल फेज में ली जाएंगी परीक्षाएं, नहीं होगा पीटी

- ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर ली जाएंगी प्रतियोगिता परीक्षाएं

- अभ्यर्थी एग्जाम देने के साथ जान पाएंगे अपना स्कोर

RANCHI : : राज्य सरकार सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा ऑनलाइन लेने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं, ये परीक्षाएं सिर्फ एक फेज में ली जाएंगी। पीटी की बजाय सिर्फ मेन्स एग्जाम लिया जाएगा। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की इंटर स्तरीय पदों पर होने वाली बहाली प्रक्रिया से इसकी शुरूआत होने की उम्मीद है। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा। इस बाबत कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे जल्द की कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन एग्जाम लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

प्रतियोगिता परीक्षाओं को ऑनलाइन लिए जाने से संबंधित प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद ही जेएसएससी की परीक्षाएं ऑनलाइन व सिंगल फेज में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परीक्षाओं को ऑनलाइन किए जाने के पीछे सरकार का मकसद जल्द से जल्द खाली पदों को भरने के साथ इसमें पारदर्शिता लाना है।

एक फेज की होगी परीक्षा

जेएसएससी की ओर से ली जाने वाली ऑनलाइन परीक्षाएं एक फेज की होगी, यानी की सिर्फ मेन्स होगा पीटी नहीं। ये परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर ली जाएंगी, जिसमें मल्टीपल च्वाइस के क्वेश्चंस होंगे। अभ्यर्थियों को एग्जाम में अपीयर होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ पास वर्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए वे कंप्यूटर पर ऑनलाइन एग्जाम दे सकेंगे। खास बात है कि परीक्षा देने के उपरांत वे तुरंत अपना स्कोर कार्ड भी जान पाएंगे।

भरे जा रहे ऑनलाइन फॉर्म

दीगर है कि झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया पिछले कुछ सालों से चली आ रही है। परीक्षा से संबंधित प्रक्रियाओं के ऑनलाइन होने से अभ्यर्थियों को जहां फॉर्म भरने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ रही है, वहीं आयोग को भी मिले आवेदनों का रिकॉर्ड रखने में काफी सहूलियत हो गई है। हालांकि, झारखंड सरकार में फिलहाल कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा ऑनलाइन नहीं ली जा रही है।

जेपीएससी में फिलहाल लागू नहीं

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं ली जाएंगी। इतना ही नहीं, ये परीक्षाएं भी सिंगल फेज में नहीं होंगी, यानी कि पूर्व की तरह आयोग की परीक्षाओं में पीटी व मेन्स के दौर से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा। सिर्फ जेएसएससी की परीक्षाओं को ऑनलाइन व सिंगल फेज में लेने की तैयारी चल रही है।

जेएसएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाएं

- झारखंड कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम

-झारखंड इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

- कंबाइंड ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर्स कॉम्पीटेटिव एग्जाम

-कंबाइंड पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर्स कॉम्पीटेटिव एग्जाम

-एसआई रिक्रूटमेंट एग्जाम

-फॉरेस्ट गार्ड कॉम्पीटेटिव एग्जाम

-झारखंड कांस्टेबल कॉम्पीटेटिव एग्जाम

-फायर स्टेशन ऑफिसर कॉम्पीटेटिव एग्जाम

झारखंड सचिवालय सहायक एग्जाम

-एक्साइज सब इंस्पेक्टर कॉम्पीटेटिव एग्जाम

-असिस्टेंट जेलर कॉम्पीटेटिव एग्जाम

-झारखंड कक्षपाल कॉम्पीटेटिव एग्जाम

-राज्य सरकार द्वारा सौंपी जाने वाली अन्य परीक्षाएं

ऑनलाइन एग्जाम लेने के पीछे मकसद

- रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया तेज करना

- एग्जाम्स के पेपर लीक को रोकना

- रिजल्ट जल्द घोषित करना

-एग्जाम्स में धांधली रोकना

- एग्जाम्स में पारदर्शिता लाना

- अंकों के हेरफेर को रोकना

- कॉपी इवैल्यूएशन का झंझट नहीं

-मेरिट लिस्ट में छेड़छाड़ रोकना