एशिया की शांति टूटना जरूरी

आतंकी संगठन जमात उद दावा के चीफ आतंकी हाफिज सईद ने भारत पर सीधे हमला बोलने की धमकी दी है। भारत के म्यांमार ऑपरेशन के बाद से दोनों देशों की तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी बीच हाफिज सईद ने भी भारत के खिलाफ अपने मंसूबों को जाहिर कर दिया है। सईद ने लाहौर में एक रैली को आयोजित करते हुए कहा कि भारत के साथ बातचीत करके पाकिस्तान पहले ही काफी नुकसान उठा चुका है। अब बहुत हो चुका। अब भारतीयों को मरना होगा। विश्व और एशिया की शांति के लिए भारतीयों का मरना जरुरी है।

यूएन जाएं पीएम नवाज शरीफ

पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को सयुंक्त राष्ट्र जाने का सुझाव देते सईद ने कहा कि पाक पीएम को अब भारतीय पीएम के ढाका बयान के खिलाफ यूएन में जाना चाहिए। अब यह साफ हो गया है भारत चीन और पाकिस्तान के बीच बनने वाले चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर को हानि पहुंचाने के मकसद से यह सभी कदम उठा रहा है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk