कमजोर मानसून की आशंकाओं के बीच जून के आंकड़े राहत भरे रहे। मौसम विभाग के अनुसार, जून महीने में देशभर में सामान्य से 16 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि महीने के आखिर सप्ताह में देश के कई हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ता दिखा। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई और अगस्त में क्रमश: आठ और 10 फीसद कम बारिश का अनुमान है। विभाग ने इस साल मानूसन कमजोर रहने का भी अनुमान व्यक्त किया है। शुरुआत में अच्छी बारिश के बावजूद पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अब तक कुल बारिश का एक फीसद ही बारिश हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में इस महीने 31 फीसद कम बारिश हुई, वहीं बिहार में 27 फीसद कम बारिश दर्ज की गई।

दक्षिण के कई हिस्सों में भी कम बारिश दर्ज की गई। अंडमान व निकोबार में 21 फीसद, तमिलनाडु और पुदुचेरी में 18 फीसद और केरल में 13 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि मध्य एवं पश्चिमोत्तर भारत में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून ने सामान्य से चार दिन की देरी से पांच जून को प्रवेश किया और 26 जून तक पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया। पिछले साल जून में 42 फीसद कम बारिश दर्ज की गई थी, हालांकि जुलाई, अगस्त और सितंबर में ठीक बारिश की बदौलत पूरे मानसून के दौरान 12 फीसद कम बारिश दर्ज की गई थी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk