LRP के दौरान CRPF  ने किया recover

  जेवीएम केंडीडेट डॉ अजय कुमार वेडनेसडे को नक्सली हमले का शिकार होते होते बच गए। उनके घाटशिला दौरे के फिक्स रूट में नक्सलियों द्वारा 10 किलोग्राम के केन बम प्लांट किया गया था। पुलिस को समय से पहले केन बम प्लांट करने की इफॉर्मेशन मिल गई और बम को डिफ्यूज कर दिया गया वरना इलेक्शन से पहले एक बड़ी वारदात को अंजाम देने में नक्सली कामयाब हो जाते।

रोक दिया गया काफिला

डा अजय कुमार को दीघा-चापड़ी व महेशडूबा होते हुए भादुआ जाना था। वे महेशडूबा तक पहुंच भी गए थे कि पुलिस ने उनके काफिले को आगे बढऩे से रोक दिया। बाद में वे रूट चेंज कर भादुआ गांव पहुंचे।  

अर्जुन सोरेन ने लगाया था बम

 स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्यूजडे की रात एक युवक को यहां से भागते देखा था। उसकी पहचान अर्जुन सोरेन के रुप में की गई। बाद में लोगों ने वहां संदिग्ध वस्तु रखे होने की सूचना पुलिस दी।

डिफ्यूज किया गया बम

सीआरपीएफ 193 बटालियन बम स्क्वायड के उप कमांडेंट जयराम प्रसाद गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंच कर केन बम को डिफ्यूज किया। पहुंचे।

कहीं पुलिस तो निशाने में नहीं

नक्सलियों ने बम डॉ अजय को उड़ाने के लिए प्लांट किया था या नहीं, यह तो जांच का विषय है, लेकिन उस रास्ते से पुलिस व सिक्योरिटी फोर्स की गश्त होती रहती है, इस कारण इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि इस केन बम को सीआरपीएफ व पुलिस पर्सनल्स को टारगेट कर फिक्स किया गया हो।

एलआरपी के दौरान फोर्स द्वारा केन बम रिकवर किया गया है। सभी पोलिटिकल पार्टी को पहले ही कह दिया गया है कि रूरल व इंटिरियर एरिया में जाने से पहले इंफॉर्म कर दें।

अमोल वी होमकर, एसएसपी ईस्ट सिंहभूम

Report by : jamshedpur@inext.co.in