RANCHI : बीजेपी ने हमारा काम आसान कर दिया है। बीजेपी को बधाई। गंगा की शुद्धता के लिए जरूरी है कि जल में प्रवाह बनी रहे। ऐसे ही राजनीति की शुद्धता के लिए नेताओं का आना-जाना जरूरी है। झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डिबडीह स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। बुधवार को नई दिल्ली में अपनी पार्टी के चार विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद वे गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनको पहले से पता था कि कुछ लोग बीजेपी में शामिल होना चाह रहे हैं, लेकिन इससे हमारी पार्टी की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आनेवाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के मुद्दे पर जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गई है। जेवीएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायकों के खिलाफ दल-बदल के सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। क्योंकि यह विधानसभा का अंतिम सेशन है। इसके बाद चुनाव में जाना है। दल-बदलुओं को जनता ही सबक सिखाएगी।

जेवीएम में शामिल हुए सत्यनारायण दास

सीपीआई माले के टिकट पर 2005 और 2009 में जमुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर दूसरे पोजिशन पर रहे सत्यनारायण दास अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गुरुवार को जेवीएम में शामिल हुए। बाबूलाल मरांडी ने माला पहनाकर इनका अपनी पार्टी में स्वागत किया। सत्यनारायण दास का जेवीएम में शामिल होना जेवीएम छोड़कर बीजेपी में गए विधायक चंद्रिका महथा को करारा जवाब है। क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनावों में सत्यनारायण दास ने चंद्रिका को कड़ी टक्कर दी थी और काफी कम वोटों से हारे थे। उम्मीद है कि इस बार यह जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। सत्यनारायण दास के साथ झारखंड मुखिया संघ के सेक्रेटरी रामनारायण दास और नारायण साव भी जेवीएम में शामिल हुए।