- कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आरएसओ पर भड़के खिलाडि़यों ने किया हंगामा

- परिसर के चौकीदार ने स्टेडियम प्रशासन पर लगाया मारपीट का आरोप

Meerut: कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में स्कूली खेलकूद के बीच प्रशासन का गैर जिम्मेदार चेहरा भी सामने आया। खिलाडि़यों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी कार्यालय के समक्ष हंगामा किया। मामला हल न होता देख आखिर खिलाडि़यों ने आरएसओ कार्यालय में तोड़फोड़ भी कर दी। स्टेडियम में पटेल जयंती पर आयोजित एकता दौड़ में भी आरएसओ पहुंचने से कतराते रहे। अधिकारियों के स्टेडियम में पहुंचने के बावजूद वह अपने कमरे में लुंगी बनियान में बैठे रहे। स्टेडियम परिसर के चौकीदार ने आरएसओ पर नशे में धुत होकर मारपीट एवं गाली गलौज करने का आरोप मढ़ा है।

क्या है मामला

कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में स्कूली खेलकूद का आयोजन हुआ। प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे खिलाडि़यों ने गुरुवार रात में आपस में किसी बात पर झगड़ा कर लिया। खिलाडि़यों में जमकर मारपीट हुई, जिसके विरोध में सुबह पीडि़त खिलाडि़यों ने क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आरएन सिंह का घेराव किया और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप मढ़ा कि स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी ने भी खिलाडि़यों के साथ दु‌र्व्यवहार किया। उन्होंने बात नहीं सुनी, और गाली गलौज करने लगे, जिससे भड़के खिलाडि़यों ने कमरों के शीशे तोड़ डाले। चौकीदार ने बताया कि स्टेडियम के अधिकारी आए दिन रात में कर्मचारियों एवं छात्रों के साथ दु‌र्व्यवहार करते हैं। आरएसओ आरएन सिंह का कहना है कि स्टेडियम में अनुशासन उनकी प्रथम वरीयता है, जिस पर कोई समझौता नहीं होगा। बताया कि वह कैलाश प्रकाश की याद में शीघ्र ही बास्केटबॉल टूर्नामेंट कराने के लिए योजना बना रहे थे, जिसकी वजह से स्टेडियम में ज्यादा समय नहीं दे सके।