-ड्यूटी पर जा रहे कक्षपाल को जेल के पास मार दी गोली

HAZIPUR/PATNA: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच -77 पर सोमवार की सुबह ड्यूटी पर हाजीपुर जेल जा रहे कक्षपाल की 3 अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि उसी राह से गुजर रहे सीतामढ़ी के डीटीओ ने तत्काल उन्हें अपनी गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन सदर अस्पताल में जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपनारायण राय सदर थाना के दिघीकलां लालपोखर के निवासी थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। सदर अस्पताल में एएसपी अजय कुमार, एसडीओ रवीन्द्र कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों से भी व्यक्तिगत दुश्मनी के बारे में पूछताछ की गई लेकिन परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। जेल कैंपस में वैशाली की डीएम रचना पाटिल और अन्य पुलिस अफसरों ने सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

ड्यूटी के पाबंद थे दीपनारायण

सदर थाना के दिग्घीकलां के लालपोखर निवासी दीपनारायण सेना के जवान थे और रिटायर होने के बाद करीब छह से मंडल जेल में कक्षपाल के पद पर कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी मुलाकाती गेट पर लगी हुई थी। वे अपनी ड्यूटी के काफी पाबंद थे। उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से थी। सोमवार की सुबह रोज की तरह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। बाइक से जैसे ही जेल के पास हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर पहुंचे कि एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने रोका। वे जैसे ही बाइक से नीचे उतरे कि अपराधियों ने उनके सिर में पिस्टल सटा कर गोली मार दी और आराम से भाग निकले। इस बीच वहां से गुजर रहे देवारी पासवान को भी गोली लग गई। घटना के बाद उक्त स्थल पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। घायल देवारी पासवान का इलाज चल रहा है।