- केटीयू ने कम अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स को राहत देने से मना कर दिया है

BAREILLY: क्लास में अटेंडेंस पूरी नहीं होगी तो रिजल्ट जारी नहीं होगा। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने ऐसे स्टूडेंट्स को राहत देने से मना कर दिया है। ये वो स्टूडेंट्स थे जिनकी अटेंडेंस कम थी। लेकिन इंस्टीट्यूट्स मैनेजमेंट इनको राहत देते हुए एग्जाम कंडक्ट करा दिया था। केटीयू ने ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने से मना कर दिया और दोबारा एग्जाम में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। यही फ्यूचर में इंस्टीट्यूट्स मैनेजमेंट पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

जमा करना होगा एक लाख रुपए जुर्माना

एग्जाम में बैठने के लिए केटीयू ने 75 परसेंट अटेंडेंस कंपलसरी किया है। समेस्टर एग्जाम्स से पहले शॉर्ट अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट मांगी जाती है। इस बार भी एग्जाम से पहले मांगी गई थी। कुछ इंस्टीट्यूट्स ने अपने स्तर से ऐसे स्टूडेंट्स को राहत देते हुए एग्जाम में बैठने की परमीशन दे दी। लेकिन केटीयू ने ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं किया। फिर यह मुद्दा केटीयू के परीक्षा समिति में गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो। बीएन मिश्र ने बताया कि परीक्षा समिति ने भी ऐसे स्टूडेंट्स को राहत देने से इंकार कर दिया है। अब ऐसे स्टूडेंट्स को अटेंडेंस पूरी कर दोबारा एग्जाम देना होगा। वहीं ऐसे इंस्टीट्यूट्स को कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने फ्यूचर में इंस्टीट्यूट्स मैनेजमेंट अपने स्तर से राहत दी तो उनके उपर एक लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा।