प्रो। कांचा इलैया ने अपने वक्तव्य में हिंदू धर्म और इसाई एवं इस्लाम में निहित कर्मकांडों को खासतौर से टारगेट किया। उन्होंने कहा कि इस देश का भला हिंदुस्तान कहने से नहीं होगा यह तभी विकसित होगा जब यह बुद्धिस्तान की सोच अपने अंदर पैदा करेगा. 

बंद हो शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण    
पत्रकार उर्मिलेश ने कहा कि प्राइमरी और माध्यमिक कक्षाओं में समान स्कूल प्रणाली 21वीं सदी के समाज की सबसे बड़ी जरूरत है। उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण भी बंद होना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने कहा कि अपने देश में कबीर से लेकर फूले, अंबेदकर आदि बहुजन नायकों के विचार और कर्म में जो चमक रही है वह ब्राह्मण समाज से आने वाले नायकों में नहीं रही।  समारोह की अध्यक्षता इतिहासकार ओपी जायसवाल ने की और संचालन संतोष यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राकेश यादव ने किया।  कार्यक्रम के अंत में रोहित बेमुला की स्मृति में दो मिनट की संकल्प सभा की गई.

प्रो। कांचा इलैया ने अपने वक्तव्य में हिंदू धर्म और इसाई एवं इस्लाम में निहित कर्मकांडों को खासतौर से टारगेट किया। उन्होंने कहा कि इस देश का भला हिंदुस्तान कहने से नहीं होगा यह तभी विकसित होगा जब यह बुद्धिस्तान की सोच अपने अंदर पैदा करेगा. 

 

बंद हो शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण    

पत्रकार उर्मिलेश ने कहा कि प्राइमरी और माध्यमिक कक्षाओं में समान स्कूल प्रणाली 21वीं सदी के समाज की सबसे बड़ी जरूरत है। उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण भी बंद होना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने कहा कि अपने देश में कबीर से लेकर फूले, अंबेदकर आदि बहुजन नायकों के विचार और कर्म में जो चमक रही है वह ब्राह्मण समाज से आने वाले नायकों में नहीं रही। समारोह की अध्यक्षता इतिहासकार ओपी जायसवाल ने की और संचालन संतोष यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राकेश यादव ने किया।  कार्यक्रम के अंत में रोहित बेमुला की स्मृति में दो मिनट की संकल्प सभा की गई।