शाहरुख भी दे चुके हैं लेक्चर

मिली जानकारी के अनुसार, 2018 में मार्च या अप्रैल में कंगना हावर्ड में जाकर लेक्चर देंगी। यह पहला मौका होगा, जब कंगना इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेंगी। इस स्कूल में शाहरुख खान के अलावा भारत की अलग अलग क्षेत्रों की हस्तियों के लेक्चर हो चुके हैं। पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम, मशहूर अर्थशास्त्री अमत्र्य सेन और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला भी इस बिजनेस स्कूल में लेक्चर दे चुके हैं।

अब हावर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ाएंगी कंगना,नये साल पर नई शुरुआत

मणिकर्णिका : तस्वीरों में देखिए बॉलीवुड क्वीन का नया अवतार

बदलते चेहरे पर देंगी व्याख्यान

पता चला है कि कंगना भारत में सिनेमा के बदलते चेहरे को लेकर अपना व्याख्यान देंगी। इस साल कंगना एक ओर परिवारवाद के मुद्दे को उठाने के लिए चर्चाओं में रहीं, तो दूसरी ओर, रितिक रोशन के साथ उनके विवादित रिश्तों का मामला भी छाया रहा। इन दिनों वे 'मणिकर्णिका' नाम की फिल्म में काम कर रही हैं, जो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर बन रही है।

अब हावर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ाएंगी कंगना,नये साल पर नई शुरुआत

बॉलीवुड में नेपोटिज्म का 'इत्तेफाक': जब करण जौहर ने शाहरुख के बहाने साधा कंगना पर निशाना

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk