KANPUR। कानपुर-दिल्ली रिवर्स शताब्दी फ्राइडे को अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से रवाना हुई। जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन की लेटलतीफी के चलते यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा भी किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों व आरपीएफ ने यात्रियों को समझा बुझा कर शांत कराया। यात्रियों के मुताबिक थर्सडे को दिल्ली से आने वाली रिवर्स शताब्दी के इंजन से इटावा व शिकोहाबाद के पास नील गाय टकरा गई थी। जिसके चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे देरी से कानपुर पहुंची थी। जिसके बाद फिट लाइन में कोचों की फिटनेस करने में देरी हो गई। इसी वजह से फ्राइडे मार्निग दिल्ली जाने वाली रिवर्स शताब्दी अपने निर्धारित समय से लेट हो गई थी।