--- राइट्स की टाइमलाइन के मुताबिक कागजों में दौड़ रही कानपुर मेट्रो

-- इसी महीने सेंट्रल गवर्नमेंट को भेज दी जाएगी कानपुर मेट्रो की डीपीआर

KANPUR: कागजों में फिलहाल कानपुर मेट्रो दो साल लेट हो चुकी है। हालांकि बुधवार को कानपुर मेट्रो ने दूसरे स्टेशन (स्टेट कैबिनेट से रिवाइज डीपीआर अप्रूवल) को पार कर लिया है। कानपुर मेट्रो का सबसे अहम पड़ाव सेंट्रल गवर्नमेंट से प्रोजेक्ट का अप्रूवल माना जा रहा है। कानपुर में मेट्रो दौड़ाने की जिम्मेदार संभाल रहे लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ऑफिसर मई में सेंट्रल गवर्नमेंट से फाइनल अप्रूवल मिल जाने की उम्मीद जता रहे हैं।

पहले दौड़ेगी आईआईटी से मोतीझील

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर दिसंबर,ख्0क्भ् को पास कराकर मार्च, ख्0क्म् को सौंपी जा चुकी थी। पर सेंट्रल गवर्नमेंट से न अप्रूवल न मिलने के कारण अटक गई थी। बाद में सेंट्रल गवर्नमेंट के नई पॉलिसी बना देने की वजह से डीपीआर रिवाइज करने के लिए लौटा दी गई। राइट्स ने ख्9 दिसंबर,ख्0क्7 को रिवाइज डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सौंप दी थी। बुधवार को इसे स्टेट कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।

फाइनल अप्रूवल के बाद काम होगा शुरू

कानपुर मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट पास होने के बाद अब इसे सेंट्रल गवर्नमेंट को भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। जिससे मई तक सेंट्रल गवर्नमेंट से डीपीआर पास हो सके। इस बीच राइट्स व एलएमआरसी ने कंसलटेंट और डीडीसी फॉर सिविल व‌र्क्स के एप्वाइंटमेंट तैयारी करेगा। हालांकि प्रायोरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील के बीच काम की शुरूआत सेंट्रल गवर्नमेंट के फाइनल अप्रूवल के बाद ही शुरू होगा। जमीन पर यह काम जनवरी, ख्0क्8 में शुरू होने के दावे किए जा रहे हैं।

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेंशन शेड्यूल

टास्क-- टाइम लाइन

डीपीआर फाइनल -- दिसंबर,ख्0क्7

स्टेट गवर्नमेंट अप्रूवल ऑफ डीपीआर-- जनवरी,ख्0क्8

एप्वाइंटमेंट ऑफ इंटरिम कंसलटेंट-- अप्रैल, ख्0क्8

एप्वाइंटमेंट ऑफ डीडीसी फॉर सिविल व‌र्क्स-- अप्रैल, ख्0क्8

फाइनल अप्रूवल ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट-- मई, ख्0क्8

पैकेजिंग एंड इनविटेशन ऑफ बिड्स फॉर प्रायोरिटी सेक्शन-- जून,ख्0क्8

कमेंसमेंट ऑफ सिविल व‌र्क्स ऑन प्रायोरिटी सेक्शन-- जनवरी, ख्0क्9

कमेंसमेंट ऑफ आपरेशन-- जनवरी, ख्0ख्ब्

पहला रूट-- आईआईटी से बड़ा चौराहा, फूलबाग, घंटाघर होते हुए नौबस्ता

लंबाई- ख्फ्.78भ् किलोमीटर

स्टेशन-- ख्ख्

दूसरा रूट-- सीएसए से विजय नगर होते हुए बर्रा-8

लंबाई-- 8.म्00 किलोमीटर

स्टेशन- 9

प्रोजेक्ट कास्ट-- क्7 हजार करोड़ से अधिक

किराया

किलोमीटर-- किराया

0 से ख् किमी। तक--------- क्ब् रुपए

ख् से अधिक ब् किमी। तक---क्7 रुपए

ब् से अधिक म् किमी। तक---ख्0 रुपए

म् से अधिक 9 किमी। तक-- ख्भ् रुपए

9 से अधिक क्ख् किमी। तक- ख्8 रुपए

क्ख् से अधिक क्भ् किमी.तक-- फ्क् रुपए

क्भ् से अधिक क्8 किमी। तक-- फ्ख् रुपए

क्8 से अधिक ख्क् किमी। तक- - फ्भ् रुपए

ख्क् से अधिक ख्ब् किमी। तक- फ्7 रुपए

ख्ब् किलोमीटर से अधिक--- फ्9 रुपए

(ख्0ख्क् के लिए प्रस्तावित किया गया था)