बुधवार को आईपीएल-5 के पहले मैच की शुरुआत के साथ ही कानपुर के कुलदीप यादव आईपीएल की टीम में शामिल सिटी के इकलौते प्लेयर बन गए. उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने साथ शामिल किया था. हालांकि यह चाइनामेन बॉलर बुधवार को चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान टीम के साथ नहीं था, क्योंकि वह इंडिया की अंडर-19 टीम के साथ आस्ट्रेलिया में चार देशों की सिरीज खेलने गया है. सिरीज खत्म होने के बाद वह मुंबई टीम से जुड़ेगा.

...नाम करेगा रौशन

कुलदीप के पहले कोच और फॉर्मर रणजी क्रिकेटर कपिल देव पांडे का मानना है कि अगर कुलदीप को आईपीएल में मौका मिला तो वह निश्चित रूप से शहर का नाम रौशन करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भज्जी और ओझा की मौजूदगी के बावजूद कुलदीप को मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा, ‘वह बहुत डिफरेंट है. अगर वह आस्ट्रेलिया में कुछ विकेट लेता है तो उसे आईपीएल में जरूर मौका मिलेगा.’ कपिल के मुताबिक, ‘मुझे जो कुछ आता था, वो मैंने उसे सिखाया है. उसमें बहुत वैरायटी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह आईपीएल ही नहीं एक दिन इंडियन टीम के लिए खेलेगा.

मौका तो बनता है.

दूसरी तरफ केडीएमए टीम में कुलदीप के कोच रहे मनीष मेहरोत्रा को भी उम्मीद है कि कुलदीप को आईपीएल में चांस मिल सकता है. उन्होंने कहा, कुलदीप नेचुरल क्रिकेटर है, उसे कभी कुछ सिखाना नहीं पड़ा. वह एक अर्से से लोकल, स्टेट और नेशनल टीम के लिए विकेट ले रहा है. इस लिहाज से आईपीएल में खेलने का एक मौका तो मिलना ही चाहिए.

यूपी से कुल 12 प्लेयर्स

कुलदीप सहित यूपी के कुल 12 प्लेयर्स आईपीएल-5 में खेल रहे हैं. इनमें से सुरेश रैना और सुदीप त्यागी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए, मो. कैफ रायल चैलेजर्स बेंगलुरू से, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार और शलभ श्रीवास्तव किंग्स इलेवेन पंजाब से, आर पी सिंह मुंबई इंडियंस से, तन्मय श्रीवास्तव डेक्कन चार्जस से और भुवनेश्वर, अली मुर्तजा, एकलव्य द्विवेदी और कामरान खान पुणे वारियर्स से शामिल हैं. यूपीसीए के डायरेक्टर ज्योति वाजपेई के मुताबिक, उन्हें इस सभी खिलाडिय़ों पर गर्व है.