वॉट्सएप पर भेजा इस्तीफा

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने शोषण और बड़े अधिकारियों द्वारा अपमान किए जाने से तंग आकर इस्तीफा दे दिया है. लेकिन खास बात यह है कि सब-इंस्पेक्टर ने अपना इस्तीफा पुलिस के वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेज दिया. काननुर रीजन के आईजी ने अपने क्षेत्र में आने वाले 176 पुलिस स्टेशंस में लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के लिए वॉट्सएप नंबर शुरु किया है. इन थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोग पुलिस की मदद के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी जानकारी भेज सकते हैं. वॉट्सएप नंबर शुरु किए जाने से लोग आरोपियों की पिक्चर्स, ऑडियो एवं वीडियो भी भेज सकते हैं. यह हेल्पलाइन नौ जिलों औरय्या, इटावा, फरुख्खाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, झांसी, जालौन में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध है.

आईजी ने शुरु की जांच

कानपुर रीजन के आईजी आशुतोष पांडे ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह अपने आप में पहला मामला है जब किसी पुलिस अधिकारी ने वॉट्सएप के जरिए अपना इस्तीफा भेजा हो. उन्होंने कहा कि कानपुर देहात के एसपी को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं. वह अगले 24 घंटों में अपनी रिपोर्ट सबमिट करेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk