-कोहरे ने दीक्षांत समारोह को फीका कर डाला गवर्नर भी नहीं आ सके

-चीफ गेस्ट पूर्व वीसी पद्मभूषण डॉ। एसएस कटियार भी नहीं आए

-स्टेट के हायर एजूकेशन मिनिस्टर ने भी बीती रात न आने का मैसेज दिया

-31वें दीक्षांत समारोह में मेडल हासिल करने वाले छात्र हुए मायूस

KANPUR : ट्यूजडे को छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि जो अब तक यूनिवर्सिटी के इतिहास में कभी नहीं हुआ। समारोह में कुलाधिपति श्रीराम नाइक मौसम की मार की वजह से समारोह में शिरकत नहीं कर सके। यही नहीं सीएसजेएमयू को इन्फ्रास्ट्रक्चर देने वाले पद्मभूषण प्रो। सर्वज्ञ सिंह कटियार भी समारोह में नहीं पहुंचे वह इस दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित स्टेट हायर एजूकेशन मिनिस्टर एसपी शुक्ल ने बीती रात न आ पाने का मैसेज वाइस चांसलर को दे दिया था। इसके चलते बिना गेस्ट्स के ही पूरे समारोह को आयोजित किया गया। इस दौरान मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स मायूस दिखे, उन्हें इस बात का मलाल था कि चांसलर व चीफ गेस्ट्स के हाथों उन्हें मेडल नहीं मिल सका।

डिजिटल लैंप से इनॉगरेशन

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के चांसलर ने मोबाइल पर वाइस चांसलर प्रो। जेवी वैशम्पायन से दीक्षांत समारोह शुरू करने की अनुमति दी। इसके बाद सीएसजेएमयू के ऑडिटोरियम में शोभा यात्रा दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर पहुंची। वाइस चांसलर प्रो। वैशम्पायन ने इलेक्ट्रॉनिक दीप रिमोट से जलाकर समारोह की विधिवत शुरुआत की, पहले उपाधियां दी गई फिर वीसी ने दीक्षोपदेश दिया।

मेडल पर लड़कियों का कब्जा

वीसी प्रो। वैशम्पायन ने डीजी कॉलेज की म्यूजिक की छात्रा श्रुति मिश्रा को चांसलर गोल्ड, सिल्वर समेत 6 मेडल दिए जिसमें कि एक मेडल स्पॉन्सर भी शामिल है। वीएसएसडी कॉलेज की मोनिका दीक्षित चांसलर ब्रांज व वाइस चांसलर गोल्ड समेत चार मेडल मिले। पीपीएन कॉलेज की पल्लवी मिश्रा, नायला शाहवर को चांसलर ब्रांच समेत स्पॉन्सर मेडल वाइस चांसलर ने पहनाया। इसके अलावा एसएन सेन की कौशिकी द्विवेदी, यूआइइटी की पंखुड़ी निगम, एमएसडब्लू की अर्चना वर्मा को मेडल व डिग्री प्रदान की गई।

---------------------

चीफ गेस्ट का मैसेज पढ़कर सुनाया

प्रोग्राम में वाइस चांसलर प्रो। आरसी कटियार ने चीफ गेस्ट प्रो। सर्वज्ञ सिंह कटियार का मैसेज पढ़कर सुनाया। इसके अलावा प्रो। कटियार ने स्पेशल गेस्ट हायर एजूकेशन मिनिस्टर एसपी शुक्ला का भी संदेश स्टूडेंट्स को पढ़कर सुनाया। प्रोग्राम की शुरुआत में प्रो। संजय स्वर्णकार ने भजन व गजल पेशकर तालियां बटोरीं। इस मौके पर प्रो। पीके कुश, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर यादव, डॉ। संदीप सिंह, डॉ। बीडी पांडेय, डॉ। विवेक द्विवेदी, डॉ। अरविन्द दीक्षित, डॉ। आरके सिंह, विनय त्रिवेदी, रजिस्ट्रार आरसी अवस्थी, विद्यानंद त्रिपाठी, डॉ। प्रवीन कटियार, डॉ। आरपी शर्मा, डॉ। मनीष गुप्ता, डॉ। बीपी सिंह, डॉ। सुधांश पांड्या, डॉ। सिधान्शु राय मौजूद रहे।