- शासन ने शहरी विकास मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, मार्ट टू स्मार्ट होगी टैगलाइन

- सम्पन्न, सतत, सचल, सक्रिय और स्वस्थ कानपुर के तहत होगे विकास कार्य

- एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के लिए 1569 करोड़ और पैन सिटी के लिए 742.7 करोड़ से डेवलपमेंट का प्लान

KANPUR: कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शासन ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को 2311.97 करोड़ रुपए के विकास कार्याें का प्लान भेजा है। दिल्ली भेजे गए प्रस्ताव में तीन मदों से फंड का एलोकेशन होगा। कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए दो हिस्सों में विकास कार्य होंगे। पहले हिस्से में एक एरिया को फिक्स करके उसे सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वहीं दूसरे हिस्से में पूरे शहर के विकास को लेकर योजनाएं संचालित की जाएंगी। इन योजनाओं को मुख्य तौर पर 5 वर्गो में बांटा गया है। जिसको लेकर नगर निगम ने जमीनी स्तर पर प्रयास भी शुरू कर दिए है। इसकी झलक नगर निगम की कार्यकारिणी की अगली बैठक में दिखाई देगी, जिसमें चुन्नीगंज स्थित रोडवेज वर्कशॉप व परेड के पास शॉपिंग व ऑफिस कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

---------------------

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की फंडिंग

टोटल प्रोजेक्ट कॉस्ट- 2311.97 करोड़ रुपए

एरिया बेस्ड डेवलपमेंट कॉस्ट- 1569.21 करोड़ रुपए

पैन सिटी डेवलपमेंट कॉस्ट- 742.76 करोड़ रुपए

इन वर्गो में यह विकास कार्य होंग

सम्पन्न-

- कॉमर्शियल और बिजनेस सेंटर वीपी श्रीवास्तव मार्केट

-चुन्नीगंज में स्किल डेवलपमेंट व बिजनेस सेंटर का निर्माण

-ई पाठशाला और डिजिटल लर्निग योजना को लागू कराना

-नवीन मार्केट डेवलपमेंट, नॉन वेहिकल स्ट्रीट बनाना

सचल-

-रोड इंप्रूवमेंट व मेंटीनेंस

-फुटपाथ, स्ट्रीट फर्नीचर व साइकिल ट्रैक का निर्माण

-मल्टीलेवल कार पार्किंग व स्मार्ट पार्किंग साल्यूशंस

- सक्रिय-

-स्मार्ट सिटी ऑपरेशन सेंटर का निर्माण

- फ्री वाईफाई हॉट स्पॉट व ई सीएससी

- डिजिटल एडवरटाइज मेंट बोर्ड लगाना

- सतत-

-यूटीलिटी डक्ट का निर्माण, जिसमें एलपीजी, पीएनजी, इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर और सीवरेज मीटरिंग की जा सके

- इलेक्ट्रिसिटी व वॉटर सप्लाई नेटवर्क को मजबूत करना व स्मार्ट बिलिंग

-ड्रेनेज, सीवरेज नेटवर्क को मजबूत करना, पब्लिक और कम्यूनिटी टॉयलेट्स का निर्माण

- ऊर्जा की बचत, जिसमें इंटेलिजेंट सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइटे लगाना, रेन वॉटर हारवेस्टिंग और वेस्ट वॉटर रिसाइकलिंग के प्लांट लगाना

- स्वस्थ-

- हवा और पानी की क्वालिटी की रियलटाइम मॉनिटरिंग सिस्टम का निर्माण

-एसटीपी व सीईटीपी प्लांट की क्षमता बढ़ाना व उन्हें मजबूत करना

पैन सिटी और एरिया बेस्ड के तहत इन वर्गो में डेवलपमेंट कॉस्ट

संपन्न- 3.00 - 133 करोड़

सचल- 169.77- 156.28 करोड़

सक्रिय- 92.50-114.20 करोड़

सतत- 278.11 - 977.30 करोड़

स्वस्थ- 177.76 -142.72 करोड़

सॉफ्ट कॉस्ट- 21.63 - 45.7 करोड़

---------------------

पीपीपी मोड से भी जुटाया जाएगा फंड

कानपुर का स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भेजे गए प्लान में फंड जुटाने के लिए तीन तरह के मोड बताए गए हैं। पहला जो केंद्रीय व राज्य के मंत्रालयों व विभागों से मिलेगा। दूसरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो फंड मिलेगा और फंड का तीसरा हिस्सा जोकि कुल लागत का 16 फीसदी है उसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से जुटाया जाएगा। यह फंड 376 करोड़ के करीब है। स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के लिए राज्य और जिले के 17 विभागों से एमओयू होगा। इसके अलावा 7 तरह की कंपनीज व निजी संगठनों से भी एमयोयू करार किया जाएगा।

----------------

बिजनेस और ऑफिस सेंटर के लिए प्रस्ताव अगली कार्यकारिणी में

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चुन्नीगंज और परेड के पास बीपी श्रीवास्तव मार्केट में शॉपिंग व ऑफिस कॉम्पलेक्स समेत स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने का प्रस्ताव नगर निगम ने बनाया है। चुन्नीगंज स्थित रोडवेज वर्कशॉप में जहां ऑफिस व बिजनेस कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा। वहीं बीपी श्रीवास्तव मार्केट की जमीन पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का प्रपोजल है। इसे सैद्धांतिक सहमति दिलाने के लिए प्रस्ताव नगर निगम की कार्यकारिणी में पेश कर अनुमोदन मांगा जाएगा।