-पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्षय तृतीया पर खूब हुई ज्वेलरी की खरीददारी

-शादी-ब्याह के घरों में भी जमकर खरीदी गई गोल्ड ज्वैलरी, युवाओं में दिखा क्रेज

KANPUR : अक्षय तृतीया पर फ्राइडे को ज्वैलरी कारोबार में जबरदस्त उछाल देखा गया। कस्टमर्स की खासी भीड़ से हर शोरूम गुलजार दिखा। खासकर युवाओं ने इस दिन को आइडियल मानते हुए खूब खरीददारी की। वहीं शादी-ब्याह के लिए गहने खरीदने वालों ने भी ज्वैलरी खरीददारी के लिए अक्षय तृतीया को शुभ दिन चुना। कुल मिलाकर इस पर्व पर कानपुराइट्स ने 250 करोड़ रुपए की ज्वैलरी की खरीददारी कर डाली। अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी खरीददारी करने का प्रचलन हर साल बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल 175 करोड़ की सेल रही थी, लेकिन इस बार जबरदस्त उछाल आया है।

क्या कहते हैं ज्वैलर्स

अक्षय तृतीया पर लगातार ज्वैलरी की सेल बढ़ने के बारे में आर लाला जुगुल किशोर ज्वैलर्स के रुचिर रस्तोगी का कहना है कि युवाओं में इस दिन खरीददारी का क्रेज बढ़ा है। केज ज्वैलर्स के रवि कपूर ने कहा कि लोग इस दिन को ज्वैलरी की खरीददारी का शुभ दिन मानते हैं। वहीं लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के कुंवर सेठ व भरत सेठ ने कहा कि इस दिन बड़ी ज्वैलरी के मुकाबले छोटी ज्वैलरी की बिक्री ज्यादा होती है। लाला पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के विवेक गुप्ता ने बताया कि युवाओं ने इस दिन हीरे की ज्वैलरी को ज्यादा पसंद किया। सोना-चांदी ज्वैलर्स के राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अक्षय तृतीया पर लोग शादी के लिए भी खरीददारी करना शुभ मानते हैं।

खरीददारी आैर बढ़ेगी

इसी तरह से पीबी सोसायटी ज्वैलर्स के प्रशांत जैन ने कहा कि अक्षय तृतीया ज्वैलरी खरीदने का विशेष दिन होता है। श्रीनाथ ज्वैलर्स के अभिषेक कपूर ने कहा कि इस बार सोने के दामों ने भी बाजार की रौनक बढ़ाई है। मनोहर लाल पारसवानी ज्वैलर्स के सुधीर पारसवानी, अवस्थी ज्वैलर्स के सत्येन्द्र अवस्थी, दुलारे ज्वैलर्स के अनूप वर्मा ने कहा कि आगे भी अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी खरीदने का सिलसिला और बढ़ेगा।