- ज्वैलरी बाजार में इस बार सबसे ज्यादा ऑफर्स, डायमंड से लेकर सोने चांदी पर ऑफर्स की भरमार

KANPUR: दो दिन बाद धनतेरस पर कानुपराइट्स ज्वैलरी की खरीदारी का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ देंगे। क्योंकि इस दिवाली जितने ऑफर्स ज्वैलरी मार्केट में मिल रहे हैं उतने दूसरी मार्केट्स में कम ही हैं। और सोने की स्थिर कीमतें भी इसकी खरीददारी को बढ़ावा दे रही हैं। नवरात्र से सोना 30 हजार के आस पास ही चल रहा है। और नवरात्र से ज्वैलरी खरीदारी का जो दौर शुरू हुआ है वह दिवाली करीब आते ही तेज होता जा रहा है।

ऑफर्स ही ऑफर्स

- जितना सोना खरीदें उतनी ही चांदी मुफ्त पाएं

- डायमंड ज्वैलरी पर 15 से 20 फीसदी तक छूट

- 20 हजार की गोल्ड ज्वैलरी पर 1 से 2 गोल्ड क्वाइन मुफ्त

- पुरानी ज्वैलरी के एक्सचेंज पर ज्यादा रेट

- ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेस पर छूट

- प्लेटिनम ज्वैलरी की खरीदारी पर 10-15 फीसदी छूट

- 10 हजार की ज्वैलरी खरीद पर चांदी का ि1सक्का मुफ्त

गोल्ड की प्योरिटी को भी चेक करें-

- गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय हालमार्क का लोगो चेक करें

- ज्वैलरी खरीदने पर उसका हॉलमार्क का सर्टिफिकेट लेना भी न भूलें

- गोल्ड ज्वैलरी में मिलावट का शक होने पर उसे हॉलमार्क सेंटर में चेक कराएं, कानपुर में यह सेंटर बिरहाना रोड पर ही है

सोना खरीदने का यही सही समय

कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री पंकज अरोड़ा बताते हैं कि पिछले एक महीने में गोल्ड की कीमतें 30 हजार के आस पास ही बनी हुई है। ऐसे में सोना खरीदने का यही सबसे सही समय है। अगर सिर्फ इनवेस्टमेंट के उद्देश्य से सोना खरीदना है उसके लिए भी यह सही समय हे क्योंकि जल्द ही इसकी कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार की मांग के साथ बढ़ेगी।

डायमंड ज्वैलरी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

- डायमंड ज्वैलरी आईजीआई सर्टिफिकेट देखकर ही खरीदें

- शुद्धता के लिए अब डायमंड ज्वैलरी पर भी हॉलमार्क होता है उसे चेक करे

- डायमंड खरीदते समय चार सी यानी कट, क्लियेरिटी, कलर और कैरेट चेक करे

- डायमंड के रेट भी इन्हीं चार सी से तय होते हैं जितनी क्लीयेरिटी होगी उतने ही ज्यादा दाम होगे

- कई ज्वैलरी शोरूम अब डायमंड ज्वैलरी की खरीदारी पर आईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं।