HARIDWAR (JNN, 31JULY): सावन मास के आगाज के साथ ही सेटरडे से कांवड़ मेला शुरू हो जाएगा। मेले की शुरुआत के साथ ही सेटरडे से ही हरिद्वार सिटी में नया मेले के लिए तैयार किया गया नया ट्रैफिक प्लान भी लागू हो जाएगा। पैदल कांवडि़ये हाइवे से नहीं आ पाएंगे। कांवड़ में तैनात पुलिस बल की ब्री¨फग के बाद मेला ड्यूटी भी शुरू हो गई है। हालांकि मेले के पहले पांच दिन पंचक लगने के कारण कांवडि़यों की कम ही संख्या आने की उम्मीद जताई जा रही है।

बॉर्डर पर ही रोके जाएंगे डीजे वाले वाहन

भेल कन्वेंशन हॉल में डीएम एचसी सेमवाल व एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने पुलिस बल को ब्री¨फग की। अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा। बॉर्डर पर ही कांवड़ वाहनों से डीजे उतारे जाएंगे। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने व उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने को कहा गया।

शुरू के पांच दिन लग रहे हैं पंचक

कांवड़ मेला एक से बारह अगस्त तक चलना है। शुरू के पांच दिन पंचक का साया रहेगा। उसके बाद पैदल व डाक कांवडि़यों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार से पैदल कांवडि़ये हाईवे से नहीं गुजर पाएंगे। उन्हें कांवड़ पटरी मार्ग से भेजा जाएगा। पहले चरण का ट्रैफिक प्लान सात अगस्त तक रहेगा। भारी वाहनों को रात ग्यारह से सुबह चार बजे तक ही जाने की अनुमति होगी। द्वितीय चरण आठ अगस्त से शुरू होगा। इस पर भारी वाहनों का जनपद में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मेला में तैनात पुलिस बल

पद संख्या

एडिशनल एसपी - 7

सीओ - ख्ख्

इंस्पेक्टर/एसओ - ब्8

एसआइ - ख्फ्7

हेड कांस्टेबल - ख्भ्ब्

कांस्टेबल - क्भ्म्भ्

महिला कांस्टेबल - क्8म्

ट्रैफिक एसआइ - 0ख्

हेड कांस्टेबल। ट्रैफिक - फ्क्

कांस्टेबल ट्रैफिक - क्फ्0

पीएसी - क्क् कंपनी

पैरा मिलिट्री - म् कंपनी

मेला के जोन व सेक्टर

सुपर जोन - भ् (प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक रैंक)

जोन - ख्भ् (प्रभारी सीओ स्तर के अधिकारी)

सेक्टर - 9भ्(प्रभारी इंस्पेक्टर/एसओ/एसएसआई रैंक)

यह भी लिए गए निर्णय

-खोया पाया सेल गठित, राउंड-द-क्लाक रहेगी पुलिस की ड्यूटी

- हर जोन में अभिसूचना के अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे मौजूद

- बार्डर पर 9 डीजे चेक प्वाइंट, क्0 डायवर्जन प्वाइंट

- आतंकी गतिविधियों पर एसओजी रखेगी नजर

- भीड़ नियंत्रण के लिए घुडसवार के चार रूट

- सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस, पीएसी व सेना के गोताखोर रहेंगे तैनात

- रोडवेज बसें ऋषिकुल से आएंगी- जाएंगी