18 मार्च से आरंभ हुए नवरात्र 25 मार्च को 8 दिन में ही हो रहे हैं समाप्त

Meerut। इस नवरात्र में अष्टमी और नवमी एक ही दिन पड़ रही हैं। इस बार चैत्र नवरात्र में अष्ठरात्रि है क्योंकि रविवार 25 मार्च को नवमी क्षय तिथि है। अर्थात 18 मार्च से आरंभ हुए नवरात्र 25 मार्च को 8 दिन में ही समाप्त हो रहे हैं। 24 मार्च शनिवार को प्रात 10.06 मिनट से अष्टमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। परंतु सुबह 10 बजे से प्रारंभ होने के कारण यह मान्य नहीं होगी। अष्टमी 25 मार्च रविवार को प्रात 06.22 मिनट से प्रारंभ होकर सुबह 08.03 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसके बाद 08.04 मिनट से नवमी तिथि का आरंभ हो जाएगा 26 मार्च की शाम 05.54 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए नवमी तिथि क्षय ही मानी जाएगी।

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

अष्टमी कन्या पूजन

25 मार्च - प्रात 6 बजे से 12 बजे तक

रामनवमी कन्या पूजन

25 मार्च - दोपहर 12.05 बजे से 12.50 बजे तक

कन्या पूजन की विधि

सबसे पहले कन्याओं के चरण धोकर उनके मस्तक पर रोली, चावल का टीका लगाकर हाथ में कलावा बांधे तथा फूलों से स्वागत करें।

कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर प्रचलित रीति के अनुसार हलवा, पूड़ी, चना का भोग लगा दक्षिणा देकर श्रद्धापूर्वक विदा करना चाहिए।

भोग लगाने के लिए कन्या को जहां बिठाएं वहां यह जरूर देख लें कि उनका मुख उत्तर दिशा की ओर बिल्कुल न हो।

24 मार्च को अग्नि का वास पृथ्वी पर है इसलिए 25 को ही कन्या पूजन पूर्ण शुभ व श्रेष्ठ रहेगा।

अमित शांडिल्य

25 मार्च को नवमी दोपहर 12 से 1 बजे तक कन्या पूजन का विशेष समय रहेगा।

भारत भूषण